Income Tax Raid: आयकर विभाग ने कोलकाता में की छापामारी, 170 करोड़ से अधिक काला धन मिला
Income Tax Raid: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में व्यापारिक ठिकानों पर छापामारी के दौरान आयकर विभाग ने 170 करोड़ रुपये से अधिक के कालाधन का पता लगाया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई इस्पात, संगमरमर और अनाज के कारोबार में शामिल कोलकाता के दो कारोबारी समूहों के खिलाफ की.
Income Tax Raid: कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में व्यापारिक ठिकानों पर छापामारी के दौरान आयकर विभाग ने 170 करोड़ रुपये से अधिक के कालाधन का पता लगाया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई इस्पात, संगमरमर और अनाज के कारोबार में शामिल कोलकाता के दो कारोबारी समूहों के खिलाफ की.
सीबीडीटी ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘एक करोड़ रुपये नगद और 1.42 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये गये हैं.’ इनकम टैक्स विभाग के लिए प्रशासनिक प्राधिकरण सीबीडीटी ने कहा कि इस्पात के विनिर्माण और व्यापार, संगमरमर एवं पत्थर तथा अनाज के व्यापार में शामिल कोलकाता के दो समूहों के परिसरों में छापे मारे गये.
बयान में कहा गया है, ‘इन समूहों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने खुद के बेहिसाब धन को बाहर भेज कर वापस लाने के लिए कागजी या फर्जी कंपनियों का सहारा लिया.’ बयान में कहा गया है कि कुल 178 करोड़ रुपये की गुप्त रखी गयी आय का अब तक पता चला है. इन कारोबारियों के गैरकानूनी कार्यों के बारे में आयकर विभाग की जांच अभी जारी है.
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी एवं कोयला तस्करी से जुड़े कारोबारियों के यहां तलाशी अभियान चलाया था. इसी कड़ी में मवेशी तस्करी में लिप्त तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के यहां छापा मारा था. हालांकि, ऑपरेशन के समय विनय घर में मौजूद नहीं था.
Posted By : Mithilesh Jha