वाराणसी में सर्राफा व्यवसायी के आवास और शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, टीम खंगाल रही दस्तावेज
वाराणसी में आयकर विभाग ने शहर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी नारायण दास सराफा के सभी ठिकानों पर छापा मारा है. भेलूपुर स्थित आवास पर पुलिस समेत टीम मौजूद है.
वाराणसी शहर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी नारायण दास सराफा के भेलूपुर स्थित घर और शोरूम पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. पुलिस बल के साथ पहुंचें आयकर विभाग के अधिकारियों ने घर और शोरूम को कब्जे में ले लिया. टीम के अधिकारी दस्तावेज और टैक्स का डिटेल खंगाल रहे हैं. इस कार्रवाई में लखनऊ की टीम के साथ वाराणसी के अधिकारी भी शामिल हैं. नारायण दास सराफा पर गोल्ड कारोबार में करोड़ों के टैक्स चोरी का आरोप है. वहीं आयकर विभाग के छापेमारी के बाद नारायण दास के करीबियों में हडकंप मच गया है.
टीम ने मोबाइल और लैपटॉप कराई जमा
दरअसल, मंगलवार सुबह प्रधान निदेशक जांच मीता सिंह के निर्देश पर उप निदेशक-1 जांच आलोक सिंह, उप निदेशक सुधाकर शुक्ला, आयकर अधिकारी जेपी चौबे, आयकर अधिकारी अजय श्रीवास्तव के साथ वाराणसी के कई आयकर कर्मी नारायण दास सर्राफ के आवास पर पहुंचे. भेलूपुर स्थित आवास पर टीम ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए परिवार के सभी सदस्यों को नीचे हॉल में इकट्ठा किया. सभी के मोबाइल और लैपटॉप जमा करा लिए. इसके बाद नारायण दास से बातचीत कर कार्रवाई शुरू की. टीम ने सबसे पहले गोल्ड शोरूम का लैपटॉप और मोबाइल अपने कब्जे में लिया. नारायण दास के बेटे ने पिछले दो साल में सोना बिक्री और खरीद का ब्यौरा टीम के सामने रखा. नरायण दास का शोरूम बंद है और उनके मुनीम को भी टीम ने भेलूपुर आवास पर बुलाया है. वहीं दूसरी टीम शहर में उनके शोरूम पर पहुंची और आसपास पूरी पड़ताल की.