17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : आयकर विभाग ने 19 घंटे की तलाशी में तृणमूल विधायक के घर से 75 लाख रुपये नकद किए बरामद

बायरन बिस्वास के आवास पर छापेमारी के दौरान 75 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इतनी बड़ी रकम वहां क्यों रखी गई थी . बिस्वास ने कांग्रेस के टिकट पर सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीता था, लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

पश्चिम बंगाल में आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक बायरन बिस्वास (MLA Byron Biswas) के आवास पर तलाशी के दौरान करीब 75 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज स्थित विधायक के आवास पर बुधवार को सुबह शुरू हुई तलाशी करीब 19 घंटे बाद देर रात खत्म हुई. अधिकारी ने कहा, हमने बायरन बिस्वास के आवास पर छापेमारी के दौरान 75 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इतनी बड़ी रकम वहां क्यों रखी गई थी . विधायक ने इस मामले में काेई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बिस्वास ने कांग्रेस के टिकट पर सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीता था, लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

आयकर में हेरफेर करने के मामले में आयकर विभाग की टीम ने चलाया अभियान

सागरदिघी के विधायक बायरन विश्वास के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामारी की थी. आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने विधायक के समशेरगंज में स्थित उनके घर, नर्सिंग होम एवं एक गोदाम में एक साथ तलाशी अभियान चलाया था. सूत्रों का कहना है कि श्री विश्वास पर आयकर में हेरफेर करने का आरोप लगा है. इस खुलासे के बाद आयकर विभाग की टीम ने यह तलाशी अभियान चलाया था.सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह उनके घर को केंद्रीय बलों ने घेर लिया था. इसके बाद घर के अंदर एक-एक कर सभी घरों एवं अन्य जगहों की तलाशी शुरू की गयी. इसी बीच एक टीम बायरन के सागरदिघी में स्थित उनके घर, एक गोदाम और एक नर्सिंग होम पर छापेमारी की गयी. इस दौरान विधायक की संपत्ति के साथ उनके नाम पर खातों की जांच की गयी थी.

Also Read: पश्चिम बंगाल : सरकारी बाबुओं को नये साल में ममता बनर्जी का तोहफा, डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
कौन है  बायरन विश्वास

पता चला है कि राजनीति के अलावा बायरन बड़े स्तर के व्यवसायी हैं. मुर्शिदाबाद में उनका बीड़ी का धंधा है, यही नहीं, मेडिकल हब समेत कई व्यवसाय उनके नाम पर हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले बायरन पर टैक्स जमा करने में हेरफेर करने का आरोप लगा था. आयकर विभाग को इससे जुड़ी शिकायत सौंपी गयी थी. बायरन की संपत्ति का भी हिसाब लिया जा रहा है. वह बीड़ी उद्योग, नर्सिंग होम के अलावा और किस अन्य व्यवसाय से जुड़े हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

Also Read: WB : पीएम मोदी के साथ 20 दिसंबर को होगी ममता बनर्जी की बैठक, शामिल हाे सकते हैं अभिषेक बनर्जी भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें