Loading election data...

IT Raids On Pampi Jain: आयकर विभाग को मिले फर्जी खरीद-बिक्री के कागजात, दिखाते थे आधा मुनाफा आधी बिक्री

कानपुर स्थित पम्पी जैन के बहनोई के दोनों घर सील हैं. वहीं, मलिक ग्रुप के यहां साढ़े तीन करोड़ रुपये कैश मिलने के साथ तमाम कागजों और रजिस्टरों को सील किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 7:37 AM

IT Raid Kannauj: कन्नौज में रहने वाले समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर पर रविवार को तीसरे दिन भी छापामार कार्यवाही चलती रही. इस बीच आयकर विभाग को करीब 10 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद-बिक्री के कागजात मिले हैं. यह पेपर्स कोलकाता की बोगस कंपनियों में निवेश के बताए जा रहे हैं.

इस संबंध में आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पम्पी जैन के मुंबई स्थित घर से दो करोड़ रुपये पहले ही मिल गए थे. साथ ही मिडिल ईस्ट से लगभग 40 करोड़ के निवेश के प्रमाण मिले थे. इसके आगे की पड़ताल में खुलासा हुआ कि पम्पी जैन ने कोलकाता की बोगस कंपनियों के जरिए दस करोड़ रुपये की इंट्री ली. इन कंपनियों की पड़ताल में सभी फर्जी पाई गईं. इसके अलावा 10 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद-बिक्री के प्रमाण भी मिले हैं. यह भी पाया गया कि कागजों में कुल कारोबार में आधा मुनाफा और आधी बिक्री दिखाई जा रही थी. इसकी जांच में बिल ही बोगस मिले. कानपुर स्थित पम्पी जैन के बहनोई के दोनों घर सील हैं. वहीं, मलिक ग्रुप के यहां साढ़े तीन करोड़ रुपये कैश मिलने के साथ तमाम कागजों और रजिस्टरों को सील किया गया है.

आशंका जताई जा रही है कि एमएलसी पुष्पराज के घर में दर्जनों दस्तावेजों की बरामदगी हुई है. इसमें से आधे दस्तावेजों की जानकारी और उसकी इनकम छिपाई गई है, जिसका आंकड़ा बढ़ सकता है. यही वजह है कि 70 घंटे से लगातार एमएलसी के घर में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम मौजूद है. इससे यह आशंका बढ़ गई है कि एमएलसी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Also Read: IT Raids On Pampi Jain: आयकर के अफसरों के हाथ लगे नकदी, सोना और कुछ दस्तावेज, तीसरे दिन भी छापा जारी

Next Article

Exit mobile version