रांची : टैक्स चोरी के आरोप में धनबाद के कोयला और होटल व्यापारियों के झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ स्थित कुल 56 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी दूसरे दिन भी जारी है. बरामद दस्तावेज के अनुसार, अब तक करीब 300 करोड़ रुपये के अघोषित निवेश की जानकारी मिली है. इसमें दीपक पोद्दार ग्रुप ने होटल सहित दूसरे व्यवसाय में करीब 200 करोड़ रुपये निवेश किया है. जबकि अनिल गोयल ग्रुप ने कोयले में करीब 100 करोड़ अघोषित आमदनी का अपने व्यापार में निवेश किया है. इन दोनों के ठिकानों से अब तक तीन करोड़ रुपये नकद और 12 लॉकर भी मिले हैं. दस्तावेजों से भरे इन लॉकरों के ऑपरेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. अधिकारियों के समक्ष लॉकर खोल कर जांच की जायेगी. छापेमारी में मिले नकद लेन-देन से संबंधित कागजात की भी जांच की जा रही है.
वहीं छापामारी के दौरान इन व्यापारिक समूहों द्वारा बोकारो, धनबाद सहित अन्य स्थानों पर जमा किये गये कोयले का स्टॉक मिला है. इसके मूल्यांकन के लिए सीएमपीडीआइ से विशेषज्ञों की टीम बुलायी गयी है. विशेषज्ञों ने कोयले के स्टॉक के मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है. अनिल गोयल की भिलाई में एक स्पंज आयरन फैक्ट्री भी है. फैक्ट्री परिसर में मिले कोयले के स्टॉक के मूल्यांकन के लिए राउरकेला से विशेषज्ञों की टीम बुलायी गयी है. उल्लेखनीय हैं कि आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के सिलसिले में मिली सूचनाओं की जांच पड़ताल के बाद दीपक पोद्दार और अनिल गोयल समूह के 56 ठिकानों पर 18 जनवरी को छापेमारी शुरू की थी.
Also Read: आयकर विभाग का अनुमान, झारखंड में सालाना 12 हजार करोड़ से अधिक की होती है टैक्स चोरी