कानपुरः चमड़ा निर्माता मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड के कानपुर क्षेत्र के 14 समेत प्रदेशभर के 98 ठिकानों पर आयकर के छापे मारे गए हैं. कर (Tax) चोरी की आशंका पर एसजीएसटी के तीन सौ से अधिक अफसरों व कर्मचारियों ने एक साथ कार्रवाई की. ठिकानों से अफसरों ने दस्तावेज खंगाले हैं. सूत्रों के अनुसार मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से बड़े स्तर पर कर अपवंचन की शिकायत मिली थी. इसकी पुष्टि के लिए कंपनी के प्रदेशभर के 98 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के कानपुर क्षेत्र अंतर्गत उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र व कानपुर देहात में 14 ठिकानें भी शामिल किए गए. वहीं प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद समेत कई शहरों में भी छापेमारी हुई. सूत्रों के अनुसार, लेदर निर्यातक कंपनी के ठिकानों में मौजूद स्टॉक, खरीद-बिक्री रजिस्टर के साथ कम्प्यूटर, लैपटॉप की गहनता से जांच की गई है.इस दौरान खामियां मिलने की भी बात सामने आई. वहीं आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, कानपुर क्षेत्र के 14 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान विभाग के 80 अफसर व कर्मचारी लगाए गए. इस दौरान सभी के फोन बंद करा दिए गए हैं.
खबर अपडेट हो रही है