कानपुर में गंगा का बढ़ा जलस्तर, बैराज के खोले गए गेट, जिला प्रशासन अलर्ट
कानपुर गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने भी सभी बाढ़ चौकियों की निगरानी लगातार करने के निर्देश दिए हैं. अटल घाट से परमट तक गंगा की विकराल स्थिति अभी से नजर आने लगी है. हरिद्वार से ज्यादा पानी आ रहा है जो चार दिनों में यहां पहुंचेगा.
कानपुरः पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर कानपुर में भी दिखने लगा है. पिछले 24 घंटे में बैराज के डाउन स्ट्रीम से शुक्लागंज तक सात सेंटीमीटर तक जलस्तर बढ़ चुका है. हरिद्वार से भारी मात्रा में पानी आ रहा है. वहीं नरौरा बांध से भी डिस्चार्ज किया जा रहा है. जिससे कानपुर बैराज पर भी दबाव बढ़ गया. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बैराज के 14 गेट फिलहाल खोल दिए गए हैं. लेकिन ऐसा ही हाल रहा तो अगले तीन दिन में सभी 30 गेट खोलने पड़ सकते हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से सिंचाई विभाग ने जिला प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है.
घाटों पर विकराल दिखने लगी गंगा
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने भी सभी बाढ़ चौकियों की निगरानी लगातार करने के निर्देश दिए हैं.अटल घाट से परमट तक गंगा की विकराल स्थिति अभी से नजर आने लगी है. बैराज के गेज मीटर उत्तम पाल का कहना हैं कि हरिद्वार से ज्यादा पानी आ रहा है जो चार दिनों में यहां पहुंचेगा. नरौरा से भी डिस्चार्ज बढ़ने के आसार हैं.
Also Read: कानपुर में भतीजे की सरकारी नौकरी से चाचा को थी ईर्ष्या, भाई और भाभी को पीट-पीटकर मार डाला
बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 35 बाढ़ चौकियां बनाने संग 48 गोताखोरों को तैनात किया गया. 80 नाव लगाई गई हैं. कटरी में चेतावनी जारी कर दी गई है. सबसे ज्यादा घाटमपुर और सदर तहसील में खतरा है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सक्रिय कर दिया गया है. एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार के मुताबिक नगर निगम, पुलिस, पीएसी, सिंचाई और केडीए विभाग को सक्रिय कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर गंगा कटरी में लोगों को सावधान कर दिया गया है.
यह बनी बाढ़ चौकियां
गंगा बैराज बंधा, बनियापुरवा बंधा, मन्नीपुरवा पुराना कानपुर, सम्भरपुर, प्रतापपुर, जागेश्वर मंदिर मैनावती रोड, भौंती प्रतापपुर, नानामऊ, बिल्हौर, मकनपुर, ककवन, रहीमपुर विषधन, शिवराजपुर, दिलीपनगर, चौबेपुर, बिरतियान बिठूर.
रिपोर्टः आयुष तिवारी