नई दिल्ली : अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में गेंदबाज मोहम्मद शमी कंगारुओं के पसीने छुड़ाए हुए हैं. उधर, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले सहसपुर गांव में उनके पैतृक गांव उनकी मां अंजुम आरा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बुखार आने के बाद उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की. इसके बाद उन्हें स्थानीय डाक्टरों के पास इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन, जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुई, तो उन्हें मुरादाबाद स्थित सुपरटेक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया. उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने एडमिट कर लिया है.
बुखार और घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
मोहम्मद शमी के चचेरे भाई डॉ मुमताज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बुखार और घबराहट के चलते मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि इस समय उनकी तबीयत में काफी सुधार है. अस्पताल प्रबंधन के हवाले से बताया जा रहा है कि तबीयत में सुधार होने के बाद जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जा सकता है. क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने भी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना की थी. पिछले पांच दिन से वह अपने गांव सहसपुर अलीनगर के पुश्तैनी मकान में ही रह रही हैं. बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है. शनिवार को उन्होंने भारतीय टीम की जीत को लेकर दुआ भी की.
बीमारी की वजह से मैच देखने अहमदाबाद नहीं गईं मां
इससे पहले खबरें थीं कि इस स्टार तेज गेंदबाज का परिवार रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए अहमदाबाद रवाना जाने वाला था, लेकिन उनकी मां की तबीयत खराब होने की वजह से वह नहीं जा सकीं. हालांकि, शमी के बड़े हसीब और उनका परिवार ही मैच देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचा है. शमी की मां बीते एक-दो दिन से बुखार और घबराहट की शिकायत से जूझ रही हैं.
Also Read: विश्व कप टूर्नामेंट के 12 फाइनल मुकाबले में लग चुके हैं 6 शतक, अहमदाबाद में लगेगी 7वीं सेंचुरी?
मुंबई में शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ
शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने बताया कि वह फिलहाल मुंबई में हैं और उन्हें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है. बता दें कि मोहम्मद कैफ विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल टीम के संभावितों में शामिल हैं. इससे पहले शमी की मां ने रविवार को मैच की शुरुआत से पहले मीडिया के जरिए भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा था कि वह (शमी) देश को गर्व करा रहा है. भगवान उनके लक्ष्य में कामयाब बनाए,ताकि वह विश्व कप घर लेकर आएं.