13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS World Cup 2023 Final : बल्लेबाजी में विराट कोहली, तो गेंदबाजी में मो शमी रहे टॉप पर

विराट कोहली ने अपने आदर्श और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2003 विश्व कप में 673 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे. हालांकि, भारत को 2003 विश्व कप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था.

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 13वें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले में भले ही टीम इंडिया मैच हार गई हो, लेकिन इसके खिलाड़ियों ने हार के बावजूद कई रिकॉर्ड्स तैयार किए हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत में संपन्न विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के साथ विश्व कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने जबकि मोहम्मद शमी शुरुआती चार मैचों में बाहर रहने के बावजूद सबसे सफल गेंदबाज रहे. कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए, जो विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े. वह हालांकि भारत को एक बार फिर चैंपियन बनवाने में नाकाम रहे.

कोहली सचिन तेंडुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने आदर्श और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2003 विश्व कप में 673 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे. हालांकि, भारत को 2003 विश्व कप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक से 54.27 की औसत से 597 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे.

टॉप बल्लेबाजों में कोहली-रोहित टॉप पर

टॉप पांच बल्लेबाजों में कोहली और रोहित के बाद दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (594 रन) और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (578 रन) तथा डेरिल मिशेल (552 रन) शामिल रहे. खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे, जो इस सूची में 535 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे. भारत के शुरुआती चार मैचों से बाहर रहने के बावजूद शमी सात मैच में 10.70 के शानदार औसत से 24 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर सात विकेट चटकाना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो भारत की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.

Also Read: रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को बताया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

ऑस्ट्रेलिया के जंपा दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा 11 मैच में 23 विकेट के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. श्रीलंका के दिलशान मदुशंका (21 विकेट), भारत के जसप्रीत बुमराह (20 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी (20 विकेट) भी शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें