Ind vs Aus Live Streaming, World Cup 2023: जानें, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच
रविवार, 8 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वो कहां मुफ़्त में देख सकते हैं. भारतीय टीम के चाहने वाले भारत को विश्व का पहला मैच खेलते देखना चाहते हैं. चलिए जानते हैं कि मुकाबला आप कहां देख सकते हैं.
विश्व कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले से हुआ. भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के रूप में इस विश्व कप में खेल रहे हैं. भारतीय टीम बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैच की सीरीज खेल के आ रही है. इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था. दोनों टीम एक दूसरे के फॉर्म को भली भांति जान रही है. दोनो टीम रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर के दो बजे आमने सामने होंगे. टॉस दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला हम कहां देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं
यहां देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
विश्व कप 2023 में पांचवें मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला जाना है. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एक बजे से किया जाएगा जिसके बाद दोनों टीम के कप्तान 1:30 बजे टॉस के लिए आमने सामने होंगे. टॉस के आधे घंटे के बाद मैच भारतीय समयानुसार दो बजे से शुरू किया जाएगा. आप इस मुकाबले को OTT प्लेटफॉर्म ‘हॉटस्टार’ पर लाइव देख पाएंगे.
Also Read: World Cup 2023: जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, कौन लेगा शुभमन गिल की जगह
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
-
रोहित शर्मा (कप्तान)
-
ईशान किशन
-
विराट कोहली
-
श्रेयस अय्यर
-
केएल राहुल (विकेटकीपर)
-
हार्दिक पांड्या
-
रवींद्र जडेजा
-
आर अश्विन
-
कुलदीप यादव
-
जसप्रीत बुमराह
-
मोहम्मद सिराज