IND vs AUS T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच तीच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. 20 सितंबर से शुरू हो रहे इस सीरीज के लिए एरोन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम आज भारत पहुंच रही है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेलेगी.
IND vs AUS T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. 20 सितंबर से शुरू हो रहे इस सीरीज के लिए एरोन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम आज भारत पहुंच रही है. इसी साल अक्टूबर-नम्बंर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. ऐसे में डेविड वॉर्नर को इस सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं रोहित शर्मा के कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 23 मुकबलों में से भारत ने 13 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच में जीत हासिल की है. वहीं टी20 की बात करें तो दोनों के बीच 7 टी20 मैच में भारत ने 4 मुकाबलों मे जीत दर्ज की है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 मैच जीते हैं.
BCCI ने इसी सोमवार को भारतीय टीम स्क्वॉड का एलान किया था जिसमें जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. बता दें कि हर्षल और बुमराह चोटों से वापस आ रहे हैं, साथ ही मोहम्मद शमी ने आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए टी 20 खेला था. वहीं विराट कोहली भी एशिया कप से फॉर्म में वापसी कर ली है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का जीत पाना बेहद मुश्किल होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा. पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा.