Loading election data...

IND Vs ENG: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत की हार का उड़ाया मजाक, भारतीय फैन्स ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाया. उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा, तो इस संडे मुकाबला 152/0 बनाम 170/0 होगा. अपने ट्वीट में पाक पीएम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का जिक्र कर दिया.

By ArbindKumar Mishra | November 11, 2022 6:41 AM
an image

इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हारकर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गयी है. इंग्लैंड ने भारत को दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की हार से क्रिकेट प्रशंसकों में निराशा है, तो दूसरी ओर से गुस्सा भी है. भारत की हार के बाद पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है. पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत की हार का मजाक उड़ाया है, लेकिन उन्हें भारतीय फैन्स ने करारा जवाब दे दिया है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत की हार का उड़ाया मजाक, मिल गया करारा जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाया. उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा, तो इस संडे मुकाबला 152/0 बनाम 170/0 होगा. अपने ट्वीट में पाक पीएम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का जिक्र कर दिया. इधर पाक प्रधानमंत्री को भारत की हार का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया. उन्हें भारतीय क्रिकेट फैन्स ने करारा जवाब दे दिया. एक ट्विटर फैन्स ने पाकिस्तान के बारह खिलाड़ियों का लिस्ट जारी कर दिया, जिसपर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी तो बना नहीं पा रहे हैं, चले हैं भारत का मजाक उड़ाने.

Also Read: T20 World Cup: टीम इंडिया की हार के पांच बड़े कारण, कई दिग्गजों के करियर पर भी उठे सवाल
Ind vs eng: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत की हार का उड़ाया मजाक, भारतीय फैन्स ने दिया करारा जवाब 2

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट का समझें मायने

यूएई में खेले गये पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से हार गयी थी, बाद में उसे पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था. उस मुकाबले में भारतीय टीम पहले खेलते हुए 151 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी की टीम 152 का स्कोर बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया था. ठीक उसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी टीम इंडिया के साथ हुआ. रोहित सेना पहले खेलते हुए 168 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम बिना विकेट गंवाये 170 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और फाइनल में पहुंच गयी.

Exit mobile version