![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c116d1a9-3b4f-4624-9420-432dcc9c8c5f/ind_vs_hk.jpg)
भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक से बुधवार को यहां एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में हांगकांग को 40 रन से हराकर ग्रुप ए से सुपर चार में प्रवेश किया.
![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8f9cda16-26f0-48a2-9f00-d40987c245da/ind_vs_hk__1_.jpg)
भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है.
Also Read: Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या को हांगकांग के खिलाफ क्यों दिया गया आराम, रोहित शर्मा ने बताया कारण![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/b576f838-f619-44ae-8309-9c7b752cf596/ind_vs_hk__7_.jpg)
भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाये.
![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c1609e6e-249e-439a-883c-cc2b7906004f/ind_vs_hk__5_.jpg)
सूर्यकुमार और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की नाबाद साझेदारी निभायी. इन दोनों में सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्होंने 26 गेंद में छह छक्के और इतने ही चौके जमाये जिससे कोहली का अर्धशतक थोड़ा फीका पड़ गया.
![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/30cca609-5441-4ab3-ad3a-6bc82b3dc79e/ind_vs_hk__2_.jpg)
कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने ने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाये थे. पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद में 35 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने 44 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े.
![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/abb21066-a927-4a92-b737-a2f9bebea354/ind_vs_hk__6_.jpg)
सूर्यकुमार 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने अंतिम ओवर में हारून अरशद पर पांच गेंद में चार गगनचुंबी छक्के जड़ दिये जिससे उन्होंने महज 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. इस 20वें ओवर में भारत ने 26 रन जोड़े.
![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/192869b5-f582-46ca-828c-150794b0a688/ind_vs_hk__8_.jpg)
भारत की शुरूआत धीमी रही जिसमें केएल राहुल (36) और कप्तान रोहित शर्मा (21) बड़ी पारी नहीं खेल सके. चोट से वापसी कर रहे राहुल से अच्छे स्कोर की उम्मीद थी लेकिन 36 रन के लिये उन्होंने 39 गेंद लीं. उन्होंने दो छक्के जड़े जिसमें से एक फ्री हिट पर लगा.
![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c04d7b2a-9e25-4759-8a54-38f06399111c/ind_vs_hk__9_.jpg)
कप्तान रोहित भी 13 गेंद में दो चौके और एक छक्का लगाकर आउट हो गये, उन्हें आयुश शुक्ला ने आउट किया. रोहित इस दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 12,000 रन भी पूरे किये.
![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/310223a0-b452-42e3-b84c-50a01fe673bf/ind_vs_hk__4_.jpg)
हांगकांग के लिये इस पहाड़ से लक्ष्य तक पहुंचना नामुमकिन था, पर उसके बल्लेबाजों ने शानदार जज्बा दिखाया और केवल पांच विकेट गंवाये. टीम ने अंतिम दो ओवर में 33 रन जोड़े.
![Ind Vs Hk Highlights: भारत ने हांगकांग को चटाई धूल, सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया, देखें खास तस्वीरें 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/9586745a-60f8-41b2-8931-b5455f16f7a1/ind_vs_hk__3_.jpg)
भारत के लिये आवेश खान सबसे खर्चीले साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 53 रन देकर एक विकेट झटका. अर्शदीप सिंह ने भी चार ओवर में 44 रन लुटाये और एक विकेट झटका. वहीं भुवनेश्वर, अर्शदीप और जडेजा को एक-एक सफलता मिली.