21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. दोनों ही टीमें इस मैच से टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू करेंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में आज (28 अगस्त, रविवार) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. दोनों ही टीमें इस मैच से टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू करेंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. टीम इंडिया टी 20 विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी तो वहीं बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतने का प्रयास करेगी. ऐसे में आइए जानते हैं मैच के दौरान दुबई के मौसम और पिच का हाल और दोनों टीमों की प्लेइंग XI.

IND vs PAK: बदला चुकता करने उतरेगा भारत

कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत रविवार को यहां होने वाले एशिया कप के महत्वपूर्ण मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से बदला चुकता करने के लिए उतरेगा. उन्हें 10 महीने पहले इसी मैदान पर टी-20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान से हार का करारा झटका सहना पड़ा था. वहीं विराट कोहली इस मैच के साथ टीम में वापसी करने जा रहे हैं.

Also Read: Asia Cup 2022: चिर प्रतिद्वंदी पाक के खिलाफ नये रवैये के साथ उतरेंगे भारत के अनुभवी जांबाज
IND vs PAK: पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से मदद मिलती है. वहीं बल्लेबाज छोटी सीधी बाउंड्री का सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते हैं. इस मैदान पर टी20 का औसत स्कोर 160-170 रन है. बता दें कि ज्यादातर मौकों पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.

IND vs PAK: वेदर रिपोर्ट

भारत – पाकिस्तान मैच के दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी. वहीं, हवा की गति 13 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, खेल के समय बारिश की कोई संभावना नहीं है. बता दें कि दुबई में इस वक्त भयानक गर्मी है.

IND vs PAK: संभावित प्लेइंग XI

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

पाकिस्तान:

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, शहनवाज दहानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें