T20 World Cup: मेलबर्न में पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानिए कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना करेगी. भारत पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेलेगी. यहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच खेले हैं. मेलबर्न में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 23 अक्तूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप से पहले खेले गए टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में दोनों देशों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद है. वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेलेगी. तो आइए जानते हैं कैसा है मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड.
मेलबर्न में भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड
मेलबर्न में भारत को पाकिस्तान के अलावा ग्रुप बी क्वालिफायर विजेता से खेलना है. यहां भारतीय टीम ने अब तक चार टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं. जिसमें भारत को इनमें उसे दो में जीत हासिल हुई है, एक में हार मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. मेलबर्न की पिच पर स्पिनरों का बोल बाला रहा है. भारत के पास टी20 विश्व कप में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन स्पिनर गेंदबाज हैं. इससे भारतीय टीम को यहां काफी फायदा मिलने वाला है. वहीं विराट और रोहित दोनों को यह मैदान पसंद आता है. विराट ने यहां 31, 59* और रोहित ने 8 और 60 रन की पारियां खेली हैं.
Also Read: T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दी सलाह, बताया शाहीन अफरीदी के खिलाफ कैसा हो प्लान?
कैसी है मेलबर्न ग्राउंड की पिच?
मेलबर्न दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान में से एक है. इसकी स्कवायर बाउंड्री 85.23 मीटर और स्ट्रेट बाउंड्री 83.43 मीटर है. यहां बाउंड्री लगाना मुश्किल काम है. पिछले दो सालों में इस मैदान पर बाउंड्री से सिर्फ 49.3 प्रतिशत रन आए हैं, जो कि सबसे कम है. यहां अंगुली के स्पिनरों की इकोनॉमी 7.10 रन प्रति ओवर रही है, जो कि सर्वश्रेष्ठ है. कलाई के स्पिनर यहां 7.59 और तेज गेंदबाज 8.71 प्रति ओवर रन देते हैं. बता दें कि टीम इंडिया को ग्रुप ए क्वालिफायर उपविजेता के साथ सिडनी, एडीलेड ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ और पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.