19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, पाक के खिलाफ मैच से पहले कोविड निगेटिव हुए राहुल द्रविड़

एशिया कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ केविड-19 से ठीक होने के बाद टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं.

एशिया कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ केविड-19 से ठीक होने के बाद टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं. शनिवार को द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद वो दुबई पहुंच चुके हैं. वहीं द्रविड़ मैच के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में होंगे. बता दें कि आज शाम 7:30 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होगा.

21 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हो गये थे द्रविड़

गौरतलब है कि, एशिया कप के लिए टीम इंडिया के दुबई रवाना होने से दो दिन पहले 21 अगस्त को राहुल द्रविड़ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. वह अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर होम आइसोलेशन में थे. लेकिन जैसे ही उनका दो बार निगेटिव टेस्ट आया उन्होंने बिना समय गंवाए सीधे दुबई के लिए उड़ान भरी. रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ रविवार को दुबई के लिए उड़ान भरेंगे और शाम 7:30 बजे पाकिस्तान मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, वीवीएस लक्ष्मण ओपनिंग क्लैश के प्रभारी होंगे.

Also Read: Asia Cup 2022: एशिया कप के दौरान हम प्रयोग करना और नये जवाब ढूंढना बंद नहीं करेंगे: रोहित शर्मा
द्रविड़ के शानदार कोचिंग से भारत को मिली कई सफलताएं

राहुल द्रविड़ 17 नवंबर 2021 को टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे. उनके कोच बनने के बाद से टीम इंडिया ने शानदार सफलताएं हासिल की हैं. द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज पर कब्जा किया तो वहीं वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ भी भारत ने सफलताएं हासिल कीं. आपको बता दें कि द्रविड़ की अनुपस्थिति में बीसीसीआई (BCCI) ने एनसीए के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया था.

भारतीय टीम स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

स्टैंडबाय : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें