IND vs PAK फुटबॉल मैच के दौरान भिड़े भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, कोच को मिला रेड कार्ड, जानें क्या रही वजह

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच खूब गहमागहमी देखने को मिली. पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय कोच इगोर स्टिमक से उलझ गए थे. सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Sanjeet Kumar | June 22, 2023 7:28 AM
an image

IND vs PAK, SAFF Championship Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को सैफ चैंपियनशिप 2023 का मुकाबला खेला गया. बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम पर खेले गये इस मुकाबले में सुनील छेत्री के हैट्रिक गोल से भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी मात दी. इससे पहले मैच में बड़ा हाइ-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, इस मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों में इस वजह से हुई भिड़ंत

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के पहले हाफ के खत्म होने के करीब भारतीय कोच इगोर इस्टीमाक और पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी हो गई. उस वक्त तक टीम इंडिया 2-0 की बढ़त बना चुकी थी. मैच के 45वें मिनट में गेंद खिलाड़ी से लगकर मैदान के बाहर चली गई. ऐसे में इगोर स्टिमक ने गेंद उठा ली. वहीं, एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने स्ट्रोक लेने की कोशिश. यह भारतीय कोच को पसंद नहीं आया. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय कोच से उलझ गए. भारतीय कोच को लगा कि गेंद पाकिस्तानी खिलाड़ी से लगकर मैदान के बाहर गई है. इसलिए स्ट्रोक भारतीय खिलाड़ी को मिलना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


भारतीय कोच को मिला रेड कार्ड

मामला इतना बढ़ा की रेफरी और भारतीय खिलाड़ियों को भागकर वहां आना पड़ा. रेफरी और खिलाड़ियों ने मामला किसी तरफ शांत करवाया. वहीं, रेफरी ने भारतीय कोच को रेड कार्ड दिखाय और कई खिलाड़ियों को येलो कार्ड. भारतीय कोच को रेड मिलने की वजह से उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा.

सुनील छेत्री के हैट्रिक से भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत

भारत ने मैच की शुरूआत से ही अपना फॉर्म और अनुभव दिखाना शुरू कर दिया था. बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं ठहर ही नहीं रही थी. भारत के लिए सुनील छेत्री ने 10वें मिनट और फिर 16वें मिनट में गोल किया. दूसरे हाफ में सुनील छेत्री ने 74वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की. उसके बाद उदान्ता सिंह ने 81वें मिनट में गोल किया. पाकिस्तान की टीम मैच में एक भी गोल नहीं कर सकी. इस तरह भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 से धमाकेदार जीत हासिल की.

Also Read: IND vs PAK: सुनील छेत्री की हैट्रिक से भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, भारतीय कोच से भिड़े पाक खिलाड़ी

Exit mobile version