एशिया कप (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गये मैच में क्रिकेट फैन्स को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तान ने 148 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं अपना 100वां टी20 खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. बता दें कि कोहली के खराब फॉर्म के चलते उनकी बल्लेबाजी पर कई सवाल उठ रहे थे.
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को खेल विराट कोहली ने इतिहास रचा दिया है. कोहली इसी के साथ तीनों प्रारूप में 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने लगभग एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी की और अच्छी लय में भी नजर आये. कोहली ने इस मैच में 34 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रनों की शानदार पारी खेली.
Also Read: IND vs PAK: भारत-पाक मैच के बीच जब हार्दिक ने रिजवान को गले लगाया, देखें महामुकाबले के यादगार पल
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने पहला ही चौका लगाकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस चौके के साथ ही उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 चौके भी पूरे कर लिए है. कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और भारत के रोहित शर्मा भी हासिल कर चुके हैं.
विराट कोहली इस मैच में अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे और वे अर्धशतक भी लगा सकते थे, लेकिन मोहम्मद नवाज की गेंद पर वो भी लगभग रोहित शर्मा जैसा शॉट लगाकर पवेलियन लौट गये. इसी के साथ कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चुक गये. फैन्स को उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलने की उम्मीद थी. वहीं विराट कोहली अक्सर अपने 100वें मैच में बड़ी पारी खेल पाने में नाकाम रहे हैं.