IND vs SA Highlights: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, 5 विकेट से जीता मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाये थे. जबाव में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एडन मार्करम और डेविड मिलर इस जीत के हीरो रहे. मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं मिलर ने 46 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है.
मुख्य बातें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाये थे. जबाव में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एडन मार्करम और डेविड मिलर इस जीत के हीरो रहे. मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं मिलर ने 46 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है.
लाइव अपडेट
दक्षिण अफ्रीका ने जीता मैच
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाये थे. जबाव में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एडेन मार्करम (52) और डेविड मिलर (59) इस जीत के हीरो रहे.
दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका
जीत के करीब पहुंच चुकी दक्षिण अफ्रीका को 18वें ओवर में एक और झटका लगा. अश्विन ने ओवर की चौथी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स (6) को आउट किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज वेन पार्नेल क्रीज पर आए.
दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका, मार्करम आउट
16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने मार्करम आउट को आउट कर भारत को अहम विकेट दिलाया. मार्करम 41 गेंद पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर आए.
मार्करम ने जड़ा अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका की वापसी
दक्षिण अफ्रीका पारी को संभालते हुए मार्करम ने अर्धशतक जड़ दिया है. मार्करम और मिलर 57 गेंद पर 73 रनों की साझेदारी कर ली है. मैच भारतीय टीम के हाथों से फिसलता जा रहा है.
कोहली ने छोड़ा कैच, मार्करम को जीवनदान
भारत के लिए 12वां ओवर करने आए अश्विन की पांचवी गेंद पर मार्करम का कैच विराट कोहली के पास गया, लेकन बॉल उनकी हाथ से झटक गयी. भारत के पास यह साझेदारी तोड़ने का अच्छा मौका था.
दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में बनाये 40 रन
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 ओवर में 3 विकेच खोकर 40 रन बनाये हैं. अफ्रीकी टीम को जीत के 60 गेंदों में 94 रनों की जरूरत. एडन मार्करन (23) और डेविड मिलर (5) क्रीज पर मौजूद.
दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, शमी ने बवूमा को भेजा पवेलियन
भारत के लिए छठा ओवर करने आए मोहम्मद शमी ने विरोधी टीम को एक और झटका दे दिया है. शमी ने टेम्बा बवूमा को 10 रन के निजी स्कोर पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर क्रीज पर आए.
अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका को दिया दूसरा झटका
अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में डिकॉक के विकेट चटकाने के बाद रिले रोसौव को भी आउट किया. रोसौव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज एडेन मार्कराम क्रीज पर आए.
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, अर्शदीप को मिली पहली सफलता
भारत के लिए दूसरा ओवर करने आए अर्शदीप सिंह ने पहले ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक का विकेट चटकाया. डिकॉक महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बायें हाथ के बल्ले वाले रिले रोसौव क्रीज पर आए.
दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू, बवूमा और डी कॉक क्रीज पर
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए कप्तान टेम्बा बवूमा और क्विंटन डिकॉक आए मैदान पर. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार करेंगे पहला ओवर.
भारत ने रखा 134 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाये. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 68 रन की अहम पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिडी ने 3 बड़े विकेट चटकाये.
भारत का 8वां विकेट गिरा, सूर्यकुमार आउट
18वें ओवर में भारत ने 8वां विकेट गंवाया. शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव 40 गेंद पर 68 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर कैच आउट हुए. सूर्या से पहले पिछले ओवर में अश्विन 7 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद शमी क्रीज पर आए.
भारत का छठा विकेट गिरा, कार्तिक आउट
100 के पार पहुंची टीम इंडिया को एक और झटका लगा. पार्नेल ने सूर्यकुमार और दिनेश कार्तिक के बीच साझेदारी को तोड़. दिनेश कार्तिक 15 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच 52 रनों की अहम साझेदारी हुई. दाएं हाथ के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए.
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक
सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. सूर्या ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर भारतीय टीम को मुश्किलों से बाहर निकाल 100 के पार पहुंचा दिया है.
भारत को लगा पांचवा झटका, हार्दीक पांड्या आउट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम लगातार विकेट खोती जा रही है. भारत ने सिर्फ 49 रन पर 5 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या मात्र 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं. दाएं हाथ के बल्ले से आए दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए.
भारत को लगा चौथा झटका, दीपक हुड्डा आउट
भारत को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. रोहित, राहुल, कोहली के आउट होने के बाद बैंटिंग करने आए दीपक हुड्डा बीना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आए क्रीज पर.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, कोहली आउट
लुंगी एनगिडी ने भारत को एक और झटका दे दिया है. कोहली 12 रन बनाकर कैच आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा आए क्रीज पर.
भारत ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाये
भारतीय टीम ने पावरप्ले में रोहित शर्मा और केएल राहुल के दो अहम विकेट खोकर 33 रन बनाये. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर.
भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल आउट
भारतीय कप्तान रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत को एक ही ओवर में लुंगी एनगिडी ने दो झटके दे दिए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा आउट
भारतीय पारी के 5वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आए.
T20 World Cup 2022: विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं करियर का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 28 रन दूर
रोहित ने छक्का लगाकर खोला खाता
पहले ओवर में केएल राहुल ने सभी गेंद बीट कर दिये. जिसके बाद दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने शानदार छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, राहुल क्रीज पर
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल.
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.
भारत प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर
टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अबतक शानदार रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हराया था. लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को मजबूत टीम दक्षिण अफ्रीका सामना करना है. पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम को कड़ी परीक्षा देनी होगी. रबाडा 145 किमी की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं जबकि नोर्किया 150 किमी की रफ्तार से गेंद कराते हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का सामना करने के लिए पावरप्ले के ओवरों में हाथ और आंख का तालमेल महत्वपूर्ण होगा.