IND vs SA 1st T20I Live Streaming & Telecast : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला होनेवाला है. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को पहले टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद वनडे और अंत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. T20 सीरीज की बात करें, तो टीम इंडिया का पलड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारी रहा है. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराकर आयी है. ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाई एडन मार्करम के हाथों में होगी. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको देते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा.
Also Read: Jio Cinema ने किया कमाल, बनाये वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीन टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. डीडी फ्री डिश यूजर्स डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला ऑनलाइन हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है. मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे. वहीं, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. इसके साथ ही, इस सीरीज से जुड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम पर पढ़ सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन?
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन?
रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लिजाद विलियम्स और तबरेज शम्सी.