हिट एंड रन कानून के खिलाफ बालूघाट में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन, 10 लाख जुर्माना व 7 साल की सजा से ड्राइवर भयभीत
ओडिशा सरकार से भी हम अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन सरकार कोई समाधान नहीं कर रही है. इसलिए हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ भी होगा. शुक्रवार को चालकों ने बालूघाट इलाके में एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.
हिट एंड रन कानून को काला कानून बताकर ओडिशा ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर राउरकेला सहित आसपास के चालक हड़ताल पर जा रहे हैं. छह जनवरी को इस कानून के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा. महासंघ ने घोषणा की है कि शनिवार सुबह 6:00 बजे से अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन शुरू हो जायेगा. सुबह 6:00 बजे बालूघाट में हिट एंड रन कानून के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जायेगा. महासंघ के सुंदरगढ़ सचिव हरिओम केसरी ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो हम पूरे परिवार के साथ आंदोलन शुरू करेंगे. केंद्र और राज्य दोनों सरकार के खिलाफ हम आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार जहां हमारे खिलाफ ऐसा कानून ला रही है कि हम सड़क पर आ जायेंगे. सड़क हादसा कोई जान-बूझकर नहीं करता, लेकिन अगर ऐसा कुछ हो जाता है, तो 10 लाख रुपये का जुर्माना और सात साल की सजा सुनकर ही सभी चालक भयभीत हैं. लिहाजा हम सभी इसका विरोध करते हुए आंदोलन में उतर रहे हैं. इसी तरह राज्य सरकार से भी हम अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन सरकार कोई समाधान नहीं कर रही है. इसलिए हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ भी होगा. शुक्रवार को चालकों ने बालूघाट इलाके में एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.
राजगांगपुर ड्राइवर संघ ने की बैठक, थाना में सौंपा ज्ञापन
ओडिशा ड्राइवर संघ की ओर से शनिवार से आहूत अनिश्चितकाल हड़ताल का समर्थन राजगांगपुर ड्राइवर संघ ने किया है. शनिवार सुबह छह बजे से राज्य राजमार्ग पर रानिबंध के नजदीक हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया गया है. संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तथा जिला कमेटी के सदस्य ऋषिकेश पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह माटी गेट पर एक बैठक आयोजित हुई. इसमें सैकड़ों वाहन चालक शामिल हुए और अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर चर्चा की.
Also Read: ‘हिट एंड रन’ कानून का विरोध : चालकों की हड़ताल का व्यापक असर, नहीं चले ट्रक, बस व ऑटो
शुक्रवार शाम भारी संख्या में वाहन चालकों ने राजगांगपुर थाना पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा. इसमें शनिवार से हड़ताल के संबंध में जानकारी दी गयी. इसकी एक प्रतिलिपि आरक्षी अधीक्षक सुंदरगढ़ तथा एसडीपीओ राजगांगपुर को सौंपी गयी है. संघ का कहना है कि राज्य सरकार को पहले से दी गयी 10 मांगों सहित केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नये कानून पर जब तक सरकारें कोई सार्थक कदम नहीं उठाती हैं, यह आंदोलन जारी रहेगा. संघ की ओर से अध्यक्ष ऋषिकेश पटेल सहित प्रभात सिंह, समीर, दीपक कुमार दास, प्रकाश निखंडिया प्रमुख इसकी अगुवाई कर रहे हैं.