24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2020: अमिताभ बच्‍चन से लेकर कंगना रनौत तक, सेलेब्‍स ने ऐसे दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

independence day 2020 amitabh bachchan to kangana ranaut bollywood celebs wishes: देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी दिन साल 1947 को अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आजाद हवा में सांस ली और आजाद सुबह का सूरज देखा. स्वतंत्रता दिवस का मौका बॉलीवुड के लिए भी हमेशा खास होता है. आज के इस गौरव दिन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्‍स भी सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Independence Day 2020: देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी दिन साल 1947 को अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आजाद हवा में सांस ली और आजाद सुबह का सूरज देखा. स्वतंत्रता दिवस का मौका बॉलीवुड के लिए भी हमेशा खास होता है. आज के इस गौरव दिन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्‍स भी सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. अमिताभ बच्‍चन से लेकर कंगना रनौत ने अपने ट्वीट के माध्‍यम से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

महानायक अमिताभ बच्‍चन ने इस बार कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सच्चे योद्धाओं को… सलाम …और हमारी आजादी के शुभ दिन पर शांति समृद्धि की कामना …’

कंगना रनौत की टीम ने अभिनेत्री की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह पेड़ लगाती नजर आ रही हैं. इस तसवीर के साथ कैप्‍शन में लिखा गया है,’ आओ कुछ ऐसा बन के दिखाएं कि इस देश की मिट्टी को भी हम पे गर्व हो जाए, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

अनुपम खेर ने लिखा,’हम सभी को हमारे देश भारतवर्ष के स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई. मेरी भगवान से हमेशा ये प्रार्थना रहेगी कि हमारा देश हजारों सालों तक तरक्की करे और प्रगति की ऊंचाइयों को हमेशा छुए. भारत माता की जय. जय हिंद। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. भारतीय होने पर गर्व.’


Also Read: Independence Day 2020: ‘हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा’, देशभक्ति से लबरेज ये VIDEO

स्‍वरा भास्‍कर ने भी देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. वह तिरंगे के रंग की चूड़ियां पहनी नजर आ रही हैं. तसवीर में‍ लिखा है,’ हैप्पी बर्थडे इंडिया. आपकी खुशबू कभी न खत्म हो. आई लव यू. सभी देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’

अभिनेता मनीष पॉल ने लिखा,’ मेरा भारत महान… जय हिंद… एक भारतीय होने पर गर्व… हमारे देश पर गर्व… आप सभी को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई.’https://www.instagram.com/p/CD4_lQjJpa_/

विक्‍की कौशल ने तिरंगे झंडे का वीडियो शेयर करते हुए सभी को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

टीवी सीरीयल ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभानेवाली दीपिका चिखालिया ने कैप्‍शन में लिखा,’ भारत, हिंदुस्तान, इंडिया…. यह सिर्फ हमारे राष्ट्र का नाम नहीं है … यह एक ऐसा जज्बा है जो दुनिया भर में हम सभी को जोड़ता है … हमें इसकी संस्कृति, विरासत और लोगों पर गर्व है …. विविध, फिर भी एकजुट !! मैं एक गौरवशाली भारतीय हूँ … जय हिंद “

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें