Independence Day 2022: सरायकेला के ईचा खरकई डैम का बदलेगा स्वरूप, नहीं डूबेगा एक भी गांव : चंपई सोरेन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित ईचा खरकई बांध परियोजना का स्वरूप बदला जाएगा और एक भी गांव को डूबने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा 20 हजार हेक्टयर से अधिक खेतों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जाएगा.
Independence Day 2022: देश के अंदर झारखंड की अलग पहचान है. खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड में इस वर्ष सुखाड़ की स्थिति है. अगर कृत्रिम सिंचाई व्यवस्था होती, तो शायद आज किसानों को सुखाड़ का सामना नहीं करना पड़ता. उक्त बातें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में झंडात्तोलन के बाद सरायकेला-खरसावां जिला वासियों को संबोधित करते हुए राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कही. मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्यवाद से भारत माता को आजाद कराया. उस लड़ाई में झारखंड के भी कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. यहां विभिन्न भाषा एवं धर्म के लोग रहते हैं और देश को एकसूत्र में पिरो कर रखे हुए हैं.
युवा सीएम के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर गए राज्य
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य के वर्तमान सीएम युवा है इनकी सोच है कि देश के अंदर राज्य को कैसे अलग पहचान दिलाएं. इसलिए विकास को लेकर सदैव प्रत्यनशील हैं. राज्य गठन के बावजूद किसानों के खेतो में पानी नहीं पहुंच रहा है. नहर बना है, लेकिन उसमें पानी नहीं है. चांडिल डैम में पानी भरा पड़ा है, लेकिन किसानों के खेत सूखे हैं. ऐसे में सरकार ने संकल्प लिया है कि किसानों के खेत में पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जाएगा. बहुप्रतीक्षित ईचा खरकई बांध परियोजना का स्वरूप बदला जाएगा और एक भी गांव को डूबने नहीं दिया जाएगा.
100 बेड का अस्पताल का कार्य जल्द होगी शुरू
उन्होंने कहा कि चाईबासा, मझगांव, तांतनगर, राजनगर के 20 हजार हेक्टेयर से अधिक गांवों में खेतों में पाइपलाइन से सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा. इस तरह गम्हरिया के गंजिया डैम से 10 हजार हेक्टेयर खेतों में पाइपलाइन से पानी पहुंचने एवं चांडिल डैम से भी खेतों तक पानी पहुंचाने का सरकार संकल्प लिया है जिस पर कार्य शुरू हो गया है. सरायकेला में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करते हुए आईसीयू बेड सदर अस्पताल में शुरू कर दिया गया है.100 बेड का अस्पताल का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. राजनगर के सोसोडीह एवं कुचाई में मेसो अस्पताल बनाया गया है, ताकि लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले.
निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण, खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आदित्यपुर-गम्हरिया में 1400 से अधिक कंपनी है. स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिले इसके लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है जबकि खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए सीधी नियुक्ति का प्रावधान किया गया है. आदिवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण का भी प्रावधान किया गया है. मौके पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के अलावे कई उपस्थित थे. कार्यक्रम के पूर्व मंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया एवं मुख्य समारोह में झंडात्तोलन किया गया.
Posted By: Samir Ranjan.