19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: जश्न-ए-आजादी पर अंधेरे में रहा शहर, बिजली कटौती ने अमृत महोत्सव में डाला व्यवधान

Bareilly News: बिजली विभाग के लाइनमैन,स्थानीय विद्युत उपकेंद्र और जेई से लेकर अफसरों के उपभोक्ता बार-बार फोन मिलाते रहे. मगर, कहीं से भी बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ. विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान थे.

Bareilly : देश आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. मगर, बरेली में बिजली कटौती के चलते जश्न-ए- आजादी काफी फीका रहा.स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के अधिकांश घरों को रोशनी से जगमगाने की तैयारी थी. मगर, बार-बार बिजली कटौती के चलते आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा.इसके साथ ही 15 अगस्त की सुबह से देर शाम तक बिजली कटौती की समस्या कायम रही. इस कारण लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले (दिल्ली) से संबोधन को भी नहीं सुन सके.

बिजली विभाग के लाइनमैन,स्थानीय विद्युत उपकेंद्र और जेई से लेकर अफसरों के उपभोक्ता बार-बार फोन मिलाते रहे. मगर, कहीं से भी बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ. विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान थे. आजादी का जश्न मनाने की वजाय पास-पड़ोस के घरों एवं हैंडपंप से पानी का इंतजाम करते दिखाई दिए. बिजली कटौती की समस्या सबसे अधिक शहर के सुभाष नगर,मढीनाथ, नेकपुर गल्ला मंडी, स्वाले नगर, रजा कॉलोनी, चंदननगर, किला छावनी, रोठा, महेशपुर,सनईया धन सिंह,पस्तोर, जोगीढेर,फरीदापुर चौधरी, रहपुरा, परतापुर, माहलऊं, जागृति नगर, आनंद विहार और अर्बन कॉलोनी आदि में सुबह से अब तक बिजली कटौती बनी हुई है.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, 12 पर FIR दर्ज
पानी आपूर्ति भी ठप

हालांकि, कुछ जगह बीच-बीच में कुछ देर को लाइट आई.मगर,अधिकांश इलाके में काफी देर की कटौती रही.स्वतंत्रता दिवस के चलते अधिकांश लोग घरों पर ही हैं. मगर, बिजली कटौती के कारण यह काफी परेशान देखे गए. बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते पेयजल आपूर्ति भी नहीं हुई है. इससे लोग काफी परेशान हुए.लोग समय से नहीं नहा पाएं.इसके साथ ही समय से खाना भी तैयार नहीं हुआ.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें