19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2023: अलीगढ़ में किन्नरों ने हिंदुस्तान के लिए मांगी अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं

अलीगढ़ में किन्नर महासम्मेलन में देश की अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई है. वही, हर शख्स को यजमान मानते हुए लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई.

Independence Day 2023: अलीगढ़ में किन्नर महासम्मेलन में देश की अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई है. वही, हर शख्स को यजमान मानते हुए लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई. हरदुआगंज के कलश पैलेस हाउस में आठ दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसका समापन 18 अगस्त को होगा. इस दौरान समाज में मरहूम किन्नर गुरूओं को श्रद्धांजलि दी गई.

18 अगस्त तक चलेगा सम्मेलन

हरदुआगंज में रामघाट रोड स्थित कलश पैलेस में आठ दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन शुरू हो चुका है. यह सम्मेलन 18 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कार्यक्रम में मरहूम हो चुके किन्नर गुरुओं को विशेष तौर पर याद किया जा रहा है. उनके आत्मिक शांति के लिए रस्मो-रिवाज के साथ हवन और यज्ञ चल रहा है.

किन्नरों की समस्याओं को लेकर पंचायत

किन्नरों ने हर शख्स को यजमान मानते हुए उनकी खुशहाली और लंबी उम्र की कामना की है. वही किन्नरों की समस्याओं को लेकर यहां पंचायत भी हो रही है. इस सम्मेलन में यूपी के साथ अन्य राज्यों से भी किन्नर यहां पहुंचे हैं. बाहर से आए हुए किन्नरों का परंपरागत रूप से सफेद वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया है.

हिंदुस्तान की खुशहाली के लिए दुआ

आरती किन्नर ने बताया कि जो हमारे समाज के बड़े बुजुर्ग किन्नर खत्म हो जाते हैं. उनकी याद में यहां बरसी मनाते हैं. 10 अगस्त से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. 18 अगस्त को विदाई कार्यक्रम के साथ यह खत्म हो जाएगा. 16 अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी. यह कलश यात्रा केपी स्कूल से जयगंज इलाके तक जाएगी.

इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन हो रहा है. इस भंडारे में बड़ी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे हिंदुस्तान के लिए अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई. हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद रहे और माता रानी सबको खुशियां दे. उन्होंने कहा कि हम सबके लिए दुआ करते हैं. ईश्वर से सबके भले की कामना करते हैं.

भंडारा और कलश यात्रा के साथ देवी माता को घंटा चढ़ाया

सम्मेलन में आई चवन्नी नायक ने बताया कि किन्नर समाज की गद्दी नशीन माई देश भर से आई है. इस सम्मेलन में कलश यात्रा के साथ भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. किन्नर एकता समिति की संस्थापक वैशाली पंडित ने बताया सम्मेलन में जजमानों के लिए दुआ की जाती है. जो हम नेग लेकर जाते हैं. उससे हम भंडारा और कलश यात्रा और देवी माता को घंटा चढ़ाते हैं. जयगंज के मंदिर में किन्नर समाज की ओर से घंटा चढ़ाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें