झारखंड: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम, गीत-नृत्य से बही देशभक्ति की बयार
छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में छऊ नृत्य, संबलपुरी नृत्य, झूमर नृत्य आदि पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. कलाकारों ने अपने नृत्यों के जरिए कला की सतरंगी छटा बिखेरी. उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत करनेवाले बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया.
खरसावां: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खरसावां के छऊ नृत्य कला केंद्र परिसर में देश की रक्षा में अपनी जान गंवानेवाले जवानों की याद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, प्रखंड प्रशासन व छऊ नृत्य कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त छऊ गुरु तपन पटनायक, प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस खास मौके पर छऊ नृत्य कला केंद्र एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित गीत व नृत्य पेश किया. कलाकारों ने अपने नृत्यों के जरिए कला की सतरंगी छटा बिखेरी. उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत करनेवाले बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया. छऊ गुरु तपन पटनायक ने कहा कि देश की आज़ादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करनेवाले वीर सपूतों के साथ-साथ यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने का दिन है.
वीर शहीदों को किया नमन
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खरसावां के छऊ नृत्य कला केंद्र परिसर में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में सरायकेला के एसपी डॉ विमल कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ देश के लिए शहीद होनेवाले लोगों को नमन किया. उन्होंने कहा कि देश व राज्य के विकास में हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी.
कार्यक्रम देश के वीर शहीदों को समर्पित
खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के वीर शहीदों को समर्पित है. हम सभी का कर्तव्य है कि देश के लिए प्राणों की कुर्बानी देनेवाले अमर शहीदों की जीवन से प्रेरणा लेने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करें. मौके पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष अनूप सिंहदेव, सुमित पटनायक, सावित्री कुदादा, दिलदार, मनोज सोय, उमा देवी, बसंत गंतायत, माजिद खान, पकज सिंहदेव, मनमित सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा
इस खास मौके पर छऊ नृत्य कला केंद्र एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित गीत व नृत्य पेश किया.
उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत करनेवाले बाल कलाकार पुरस्कृत
छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने इस मौके पर छऊ नृत्य, संबलपुरी नृत्य, झूमर नृत्य आदि पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. कलाकारों ने अपने नृत्यों के जरिए कला की सतरंगी छटा बिखेरी. उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत करनेवाले बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया.
गौरवशाली इतिहास को याद करने का है दिन
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खरसावां के छऊ नृत्य कला केंद्र परिसर में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में छऊ गुरु तपन पटनायक ने कहा कि देश की आज़ादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करनेवाले वीर सपूतों के साथ-साथ यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने का दिन है. उन्होंने कहा कि जिले की मिट्टी में कला-संस्कृति रची-बसी है.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब