Independence Day 2023: जानिए नवाबों की कोठी हयात बख्श से कैसे बना राज भवन, देखिए Video

Independence day 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजादी से जुड़ी अनगिनत कहानियों को अपने अंदर सहेजे हुए है. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जहां लखनऊ क्रांतिकारियों की गतिविधियों का अहम केंद्र रहा.

By Shweta Pandey | August 15, 2023 12:33 AM

Independence day 2023: नवाबों की कोठी हयात बख्श से कैसे बना राज भवन

Independence day 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजादी से जुड़ी अनगिनत कहानियों को अपने अंदर सहेजे हुए है. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जहां लखनऊ क्रांतिकारियों की गतिविधियों का अहम केंद्र रहा, जिससे जुड़ी यादें आज भी इस शहर में मौजूद हैं. वहीं महात्मा गांधी से लेकर सुभाष चंद्र बोस के आजादी के आंदोलन में सक्रिय होने के दौरान भी लखनऊ वासियों ने अहम भूमिका निभायी थी.

Independence day 2023: In Lucknow, the capital of Uttar Pradesh, countless stories related to independence are preserved within itself. In the battle of the first freedom struggle, where Lucknow was an important center of the activities of the revolutionaries, the memories related to which are still present in this city. At the same time, from Mahatma Gandhi to Subhash Chandra Bose, the people of Lucknow played an important role in the freedom movement.

Exit mobile version