झारखंड: 200 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी पर शान से फहरा तिरंगा, युवाओं की टोली ने ऐसे मनाया आजादी का जश्न
साहिबगंज में युवाओं की टोली ने 200 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी पर तिरंगा फहराया. साहिबगंज नगर के हर कोने से ये पहाड़ नजर आता है. युवाओं की टोली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. आपको बता दें कि वर्ष 2000 से नगर के युवाओं द्वारा इस पहाड़ पर तिरंगा फहराया जा रहा है.
साहिबगंज, अमित सिंह: झारखंड में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया गया. 77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभक्ति का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था. साहिबगंज में 200 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी पर युवाओं की टोली ने शान से तिरंगा फहराया. 30 फीट ऊंचा, 12 फीट चौड़ा एवं 16 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पहाड़ की चोटी पर लहराया. ये नगरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. आपको बता दें कि वर्ष 2000 से हर वर्ष ये युवा स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करते हैं. बताया जाता है कि सिदो कान्हो स्टेडियम से ये पहाड़ करीब 200 फीट की ऊंचाई पर है. साहिबगंज के हर कोने से ये पहाड़ नजर आता है. देशभक्ति के रंग में रंगे युवाओं ने इस वर्ष भी पहाड़ की ऊंची चोटी पर आजादी का जश्न मनाया.
आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस का जश्न
देशभक्ति का जज्बा अगर दिल में है तो सारा जहां तिरंगे में रंगा नजर आता है. आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस का जश्न झारखंड में देखते ही बना. झारखंड के साहिबगंज जिले में पूरे जोश व उत्साह के साथ लोगों ने 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान युवाओं की टोली का उत्साह देखते ही बन रहा था.
पहाड़ की चोटी पर मनाया आजादी का जश्न
झारखंड के अंतिम छोर पर बसे साहिबगंज जिले के युवाओं का जोश देखते ही बना. पूरे जोश व उत्साह के साथ देशभक्ति का माहौल था. युवाओं की टोली ने पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. सबसे खास बात ये है कि ये युवा 200 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हैं. बताया जा रहा है कि हर वर्ष ये युवा पहाड़ की चोटी पर झंडोत्तोलन करते हैं.
Also Read: Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों को नमन, झारखंड में ऐसे शान से फहरा तिरंगा
200 फीट ऊंचे पहाड़ पर फहराया तिरंगा
झारखंड में देश प्रेम का अलग नजारा देखने को मिला. साहिबगंज में युवाओं की टोली ने 200 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी पर तिरंगा फहराया. साहिबगंज नगर के हर कोने से ये पहाड़ नजर आता है. युवाओं की टोली ने आज विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराया. आपको बता दें कि वर्ष 2000 से नगर के युवाओं के द्वारा इस पहाड़ पर तिरंगा फहराया जा रहा है.
झारखंड निर्माण से अब तक कर रहा झंडोत्तोलन
देश प्रेम को लेकर समर्पित युवाओं की टोली स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करता है. ये टीम 200 फीट की ऊंचाई पर ध्वजारोहण करता है. झारखंड निर्माण से अब तक झंडोत्तोलन किया जा रहा है. युवा बताते हैं कि देशप्रेम की भावना जागृत करने के लिए वे हर वर्ष पहाड़ की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराते हैं. वर्ष 2000 से वे हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कर रहे हैं.
सिदो कान्हू स्टेडियम से 200 फीट ऊंचा है पहाड़
साहिबगंज नगर के युवाओं की टोली हर वर्ष 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर साहिबगंज नगर के सिदो कान्हू स्टेडियम से 200 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी पर 30 फीट बांस में 12 फीट चौड़ा एवं 16 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराती है. इतना ही नहीं, सूर्यास्त के पूर्व राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक उतार लिया जाता है.
पहाड़ की चोटी पर शान से लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे साहिबगंज नगर के सत्यम सिंह, सुमन कुमार यादव, अनूप कुमार, शशि कुमार, राजपाल, आदित्य कुमार सहित दर्जनों युवक व बच्चे पहाड़ की चोटी पर पहुंचे और भव्य राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया और राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी. पहाड़ की चोटी पर शान से लहराता तिरंगा नगरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.