Independence Day: हजारीबाग के कर्जन मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

Independence Day: कर्जन मैदान में मीडिया एलेवन बनाम प्रशासन एलेवन के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच होगा. 15 अगस्त की संध्या स्थानीय विद्यालय के बच्चों व कलाकार देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 5:44 AM

Hazaribagh News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय में जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता डीसी नैंसी सहाय ने की. उन्होंने अमृत महोत्सव के स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व आकर्षक रूप से मनाने का निर्देश दिया. कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कोविड-19 के सख्त प्रावधानों के अनुरूप किया जाता रहा. लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य है.

  • क्रॉस कंट्री रेस, प्रभात फेरी, खेल आयोजन समेत संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा

  • आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने पर हुई चर्च

इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. कर्जन मैदान में मीडिया एलेवन बनाम प्रशासन एलेवन के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच होगा. 15 अगस्त की संध्या स्थानीय विद्यालय के बच्चों व कलाकार देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.

जिला के स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा. मौके पर उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार, एसडीओ बरही पुनम कुजूर, जिलास्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार, एनजीओ के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे.

झंडोत्तोलन का समय निर्धारित

सुबह आठ बजे उपायुक्त आवास, 8.10 बजे शहीद स्मारक, पुलिस लाइन 8.30 बजे, कर्जन ग्राउण्ड में 9.05 बजे, आयुक्त कार्यालय 10 बजे, उपायुक्त कार्यालय 10.15 बजे झंडोत्तोलन होगा. परेड में झारखंड सैन्य पुलिस, बीएसएफ मेरु एवं सीआरपीएफ के एक-एक प्लाटून बल रहेंगे. जिला सशस्त्र बल के दो प्लाटून रहेंगे. पार्टी बैंड की व्यवस्था बीएसएफ मेरू कैंप की ओर होगी. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में सेना के जवान फुल ड्रेस रिहर्सल परेड करेंगे.

Next Article

Exit mobile version