बरेली-रामपुर एमएलसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी द्वारका प्रसाद ने नाम लिया वापस, अब पांच कैंडिडेट मैदान में
अब इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह, सपा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना, शादाब बेगम, पूरनलाल और अच्छन अंसारी चुनाव मैदान में हैं.मगर, मुख्य चुनाव सपा और भाजपा के बीच है. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर नौ मार्च को मतदान है.
Bareilly News: रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) सीट से निर्दलीय प्रत्याशी द्वारका प्रसाद ने बुधवार को नाम वापस ले लिया है. अब इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह, सपा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना, शादाब बेगम, पूरनलाल और अच्छन अंसारी चुनाव मैदान में हैं.मगर, मुख्य चुनाव सपा और भाजपा के बीच है. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर नौ मार्च को मतदान है. यहां 4885 मतदाता हैं.बुधवार को नाम वापसी थी. इसके चलते निर्दलीय प्रत्याशी द्वारका प्रसाद ने नाम वापस ले लिया है. मगर अब इस सीट पर पांच प्रत्याशी मैदान में बचे हैं.
26 ने खरीदे थे नामांकन पत्र
भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह और सपा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि, निर्दलीय प्रत्याशी शादाब बेगम, फतेहगंज की ग्राम पंचायत माधौपुर के पूरन लाल और आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अच्छन अंसारी मैदान में हैं. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट से 26 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे.मगर, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाएं.इसके साथ ही भाजपा के दावेदारों ने भी कुंवर महाराज सिंह का टिकट होने के बाद नामांकन नहीं कराया. उधर, सपा को जिताने के लिए की गई बैठक में जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि 27 मार्च को सुबह 10 बजे चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन किया जाएगा. हर विधानसभा में तीन अप्रैल तक मतदाता सम्मेलन होंगे. सभी पदाधिकारियों को मौजूद रहना है. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, प्रशांत पटेल,सोमपाल शर्मा, अंकित महेश्वरी समेत तमाम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन और ब्लॉक प्रमुख मौजूद थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद