टी20 वर्ल्ड कप 2022: 11 साल बाद फिर भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने, देखें भारत का शानदार रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को भारत और निदरलैंड के बीच सुपर 12 का 11वां मुकबला सिडनी क्रिकेट ग्रांउड में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. 11 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत के बल्लेबाजों के नीदरलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उम्मीद है.

By Sanjeet Kumar | October 27, 2022 11:17 AM
an image

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम को गुरुवार को यहां नीदरलैंड की कमजोर मानी जाने वाली टीम से विश्व कप ग्रुप मैच में अधिक चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है. भारत के बल्लेबाजों के नीदरलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उम्मीद है. बता दें कि 2011 में अंतिम बार वनडे विश्व कप में भारत की नीदरलैंड से भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने 5 विकेट से मैच जीता था. इससे पहले 2003 वनडे विश्व कप में 68 रन से भारत ने हराया था.

नीदरलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी टीम इंडिया

इस मुकाबले में शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम से भिड़ने से पहले लय हासिल करने का मौका मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला ग्रुप की अंक तालिका में टीम का स्थान तय करने में अहम भूमिका निभायेगा. नीदरलैंड की टीम में फ्रेड क्लासेन, बाड डि लीडे, टिम प्रिंगल और दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर रीलोफ वान डेर मर्व जैसे गेंदबाज हैं. गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे ने बुधवार को पुष्टि की कि नीदरलैंड के खिलाफ भारत उसी एकादश को उतारेगा, जो रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी.

Also Read: T20 वर्ल्ड कप 2022: क्या बारिश में धुल जायेगा भारत-नीदरलैंड मुकाबला? देखें सिडनी वेदर रिपोर्ट, प्लेइंग XI
वेदर-पिच रिपोर्ट

भारत और निदरलैंड के बीच सुपर 12 का 11वां मुकबला सिडनी क्रिकेट ग्रांउड में खेला जाएगा. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यह पिच स्पिनर्स के लिए थोड़ी मददगार रहती है. यहां बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों के साथ रन बनाते हैं. इस पिच का औसत स्कोर 160 रन है. वहीं मैच के दौरान सिडनी में बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है. तापमान 14 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा. जबकि हवा 19 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके अलावा ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत होगी. भारी बारिश के बीच मैच रद्द भी किया जा सकता है.

यहां देखें लाइव मैच

भारत बनाम नीदरलैंड मैच का गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इसका लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स के चैनल पर होगा. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.

भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

नीदरलैंड संभावित प्लेइंग XI

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डी लीड, रूलोफ वैन डेर मेर्वे/शरीज अहमद, लोगान वैन बीकी, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन.

Exit mobile version