24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा का क्या हैं प्लान, जानें

एशिया कप और 2027 का विश्व कप तो अभी दूर की बात है. रोहित शर्मा के सामने फिलहाल 10 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाला दक्षिण अफ्रीका दौरा है. विश्व कप टूर्नामेंट का मुकाबला समाप्त होते ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. इस दौरे में भारत को 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के मैच खेलने हैं.

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला. इस मैच के बाद एक कप्तान और फिर एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा प्लान क्या है? यह एक बड़ा सवाल है. इस प्रश्न का उत्तर यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अगर रोहित शर्मा को आगे भी कप्तानी करने का मौका मिलेगा, तो उनकी नजर सबसे पहले चार साल बाद 2027 में खेले जाने वाले विश्व कप का खिताब हासिल करने पर टिकी होगी. इसके अलावा, 2023 से 2027 तक के चार साल में दो एशिया कप मैच भी है. पहला एशिया कप का टूर्नामेंट 2025 में खेला जाएगा और दूसरा टूर्नामेंट 2027 में होगा. हालांकि, जहां तक रिटायर होने या कप्तानी छोड़ने की बात है, तो फिलहाल चार साल तक रोहित शर्मा रिटायर होने की बात नहीं सोचेंगे. हां, उसके बाद वे ऐसा करने पर विचार कर सकते हैं.

10 दिसंबर से अफ्रीकी दौरा

एशिया कप और 2027 का विश्व कप तो अभी दूर की बात है. रोहित शर्मा के सामने फिलहाल 10 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाला दक्षिण अफ्रीका दौरा है. विश्व कप टूर्नामेंट का मुकाबला समाप्त होते ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. इस दौरे में भारत को 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के मैच खेलने हैं. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. इसके बाद तीन वनडे मैच की सीरीज है और सबसे आखिर में दो टेस्ट मैच के सीरीज खेले जाएंगे. विश्व कप समाप्त होने के तुरंत बाद रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के दौरे में क्रिकेट तीनों फॉर्मेट के मैचों में भारत की जीत सुनिश्चित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.

अफगानिस्तान टीम का भारत दौरा

दक्षिण अफ्रीका के दौरे से वापस आने के बाद रोहित शर्मा के पास आराम करने का टाइम नहीं है. जनवरी 2024 दूसरे हफ्ते से अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम का भारत में दौरा है. 11 जनवरी 2024 से तीन टी20 मैचों की सीरीज से अफगानिस्तान का भारत दौरा शुरू होगा. टी20 विश्व कप के लिहाज से ये तीनों मैच दोनों टीमों के बेहद महत्वपूर्ण है. इसके बाद वनडे मैच और टेस्ट भी खेला जाएगा.

इंग्लैंड का भारत दौरा

अफगानिस्तान के भारत दौरे के तुरंत बाद 25 जनवरी 2024 से इंग्लैंड की टीम भारत दौर पर आएगी. उसका यह दौरा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होगा, जो 11 मार्च 2024 तक चलेगा. भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापत्तनम में, तीसरा टेस्ट 15 से 19 फरवरी तक राजकोट में, चौथा टेस्ट 23 से 27 फरवरी तक रांची में और अंतिम टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद आईपीएल 2024 का टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा. इस टी20 टूर्नामेंट के खत्म होते ही टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट शुरुआत 4 जून से होगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 50 मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि पहली बार अमेरिका आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें खेलेंगी. इन 20 टीमों को 5-5 टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. इसके बाद 8 टीमों को 4-4 की 2 ग्रुपों में बांट दिया जाएगा. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेगी और सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें फाइनल में भिड़ेंगी.

2023 से 2027 के बीच कितने मैच खेलेगा भारत

इन मैचों के अलावा, क्रिकेट के दूसरे मैचों की बात करें, तो 2023 से लेकर 2027 के बीच भारत कुल 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगा. इन मैचों में भारत सबसे अधिक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से होगा. भारत दोनों देशों के खिलाफ 10 टेस्ट, छह वनडे और 10 टी20 मैच खेलेगा.

Also Read: क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

2027 का विश्व कप टूर्नामेंट खेल पाएंगे रोहित शर्मा

सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगला विश्व कप मैच खेल पाएंगे या नहीं? इसका कारण यह है कि इस समय रोहित शर्मा की उम्र 36 साल की हो गई है. चार साल बाद 2027 में अगला विश्व कप होगा और अगले विश्व कप में वे 40 साल के हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में उनका अगला विश्व कप टूर्नामेंट खेलने में संदेह ही है. इस संबंध में रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का कहना है कि चूंकि अगले विश्व कप के समय रोहित शर्मा की 40 साल के आसपास पहुंच जाएंगे. ऐसी स्थिति में उनके लिए इसकी संभावना कम है कि भारत का कप्तान अगला मैक्यूअर इवेंट खेलेगा. उन्होंने कहा कि आम तौर पर कोई भी क्रिकेटर 40 साल के बाद मैच नहीं खेलता. हालांकि, भारत के इस कप्तान के संन्यास के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताया नहीं गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें