Loading election data...

T20 World Cup 2022: कोहली और सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी से भारत ने नीदरलैंड को दी मात

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था. जबाव में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस मेगा इंवेट में दूसरी जीत हासिल कर ली.

By Sanjeet Kumar | October 27, 2022 4:35 PM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को भारत और नीदरलैंड के बीच सिडनी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 56 रन से शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट पर 179 रन बनाये थे. जबाव में नीदरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. इसी के साथ भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) में दूसरी जीत हासिल की. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को हराया था.

कोहली और सूर्या ने की विस्फोटक बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल लगातार दूसरी बार नाकाम रहे और 12 गेंद में 9 रन ही बना आउट हो गए. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम एक विकेट पर 32 रन ही बना सकी. वहीं कप्तान रोहित ने 39 गेंद में 53 रन बनाकर भारतीय पारी को संभाला. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 62 रन बनाये. कोहली ने दूसरे विकेट के लिये रोहित के साथ 73 और तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में सूर्या के साथ 95 रन जोड़े. सूर्यकुमार यादव (51) के आने के बाद दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी का जबर्दस्त नमूना पेश किया. इस तरह टीम इंडिया ने दो विकेट पर 179 रन बनाये.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने जड़ा एक और अर्धशतक, डच गेंदबाजों की जमकर पिटाई
भारत ने की कमाल की गेंदबाजी

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम शुरू ही से दबाव में दिखी. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में पहला झटका देकर विक्रमजीत सिंह को आउट किया. इसके बाद अक्षर पटेल ने दोहरे झटके देकर मैक्स ओ डाउड (16) को बोल्ड किया और बास डि लीड (16) को हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवाया. वहीं स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कोलिन एकेरमैन (17) और टॉम कूपर (17) के विकेट चटाकर नीदरलैंड टीम को दबाव में ला दिया. अर्शदीप ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिये. इस तरह भारतीय टीम ने 56 रन से शानदार जीत दर्ज की. बता दें कि भारत को अब 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है.

Exit mobile version