IND vs PAK, Saff Fooball Championship 2023: भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया. बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम पर खेले गये इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक गोल किए. इस गोल के साथ ही सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए. जबकि उदान्ता ने आखिरी मिनट में एक गोल किया. सितंबर 2018 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला फुटबॉल मैच खेला गया. पांच साल पहले भी भारत ने पड़ोसी देश को SAFF टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 3-1 से हराया था.
भारत ने मैच की शुरूआत से ही अपना फॉर्म और अनुभव दिखाना शुरू कर दिया था. बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं ठहर ही नहीं रही थी. भारत के लिए सुनील छेत्री ने 10वें मिनट और फिर 16वें मिनट में गोल किया. दूसरे हाफ में सुनील छेत्री ने 74वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की. उसके बाद उदान्ता सिंह ने 81वें मिनट में गोल किया. पाकिस्तान की टीम मैच में एक भी गोल नहीं कर सकी. वहीं अब भारत का सामना शनिवार को नेपाल से होगा.
Perfect start to #SAFFChampionship2023 for the #BlueTigers 🐯
An absolutely dominant performance 💙🇮🇳💪🏽 #INDPAK #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/tUEFWGUffN
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 21, 2023
IND vs PAK sees RED in the first half 🤯
India vs Pakistan is never fully complete without the fireworks and heated emotions 💥#INDvPAKonFanCode #SAFFChampionship2023 pic.twitter.com/xJLZTmcrp5
— FanCode (@FanCode) June 21, 2023
पहले हाफ के खत्म होने के करीब भारतीय कोच इगोर इस्टीमाक और पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी हो गई. बेहद अनुभवी कोच स्टिमक ने उस समय दखल दिया जब पाकिस्तान के अब्दुल्ला इकबाल थ्रो इन की तैयारी में थे. स्टिमक ने खिलाड़ी से गेंद रोकने की कोशिश की जिसकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने निंदा की. रैफरी प्रज्वल छेत्री और अन्य मैच अधिकारियों को दोनों पक्षों को अलग करने के लिये दखल देना पड़ा. इसके बाद स्टिमक को लालकार्ड दिखाया गया क्योंकि फुटबॉल के नियमों के तहत विरोधी खिलाड़ी की कार्रवाई में जान बूझकर बाधा पहुंचाने पर यही सजा है. इसके बाद पूरे मैच में स्टिमक वहां खड़े नहीं रह सके और महेश गवली ने यह काम संभाला.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सुनील छेत्री ने कहा, ‘इस शुरूआत से खुश हूं. इस तरह के हालात में मैच आसान नहीं होते. मुझे खुशी है कि दर्शक मैच देखने आये.’ बता दें कि श्री कांतीर्वा स्टेडियम पर मैच देखने के लिये 22860 दर्शक जमा थे जो बारिश के बीच भी टीम की हौसलाअफजाई करते रहे.
Also Read: VIDEO: बेटी को कंधे पर बिठाकर विदेश की सैर करा रहे हैं रोहित शर्मा, देखें वायरल वीडियो