बर्मिंघम : बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में पीवी सिंधू की जीत के साथ ही भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में सोमवार को अपना 200 वां स्वर्ण पदक हासिल किया. बर्मिंघम खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण जीते जिससे उसके कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 203 हो गयी. सिंधू के बाद बैडमिंटन के पुरुष एकल में लक्ष्य सेन जबकि पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग सेन की जोड़ी ने स्वर्ण जीता. अचंता शरत कमल ने इसके बाद टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदकों की कुल संख्या के मामले में ऑस्ट्रेलिया (1003 स्वर्ण पदक) शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड (773) दूसरे और कनाडा (510) तीसरे स्थान पर है. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने पहला स्वर्ण 1958 में जीता था. यह स्वर्ण महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने जीता था. भारत ने इसके बाद हर राष्ट्रमंडल खेलों (1962 और 1986 में भाग नहीं लिया) में स्वर्ण पदक जीता है. इस मामले में दिल्ली में 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेल भारत के लिए सबसे सफल रहे हैं जिसमें उसने 38 स्वर्ण पदक जीते थे.
Also Read: CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ी को हराया
भारत के नाम कुल 22 स्वर्ण पदक रहे जो 2018 खेलों से चार कम हैं लेकिन इस बार निशानेबाजी खेलों का हिस्सा नहीं थी. गोल्ड कोस्ट में निशानेबाजों ने सात स्वर्ण पदक जीते थे. भारतीय हॉकी टीम की ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-7 से हार के कारण हालांकि खेलों का अंत निराशाजनक रहा. भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत 61 पदक अपने नाम किया और आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा के बाद चौथे स्थान पर रहा.
-
अचिंता शेउली (भारोत्तोलन) : गोल्ड मेडल
-
जेरेमी लालरिनुंगा (भारोत्तोलन) : गोल्ड मेडल
-
मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) : गोल्ड मेडल
-
रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, नयनमोनी सैकिया , पिंकी सिंह (लॉन बॉल्स) : गोल्ड मेडल.
-
बजरंग पूनिया (कुश्ती) : गोल्ड मेडल
-
साक्षी मलिक (कुश्ती) : गोल्ड मेडल
-
दीपक पूनिया (कुश्ती) : गोल्ड मेडल
-
रवि कुमार दहिया (कुश्ती) : गोल्ड मेडल
-
विनेश फोगाट (कुश्ती): गोल्ड मेडल
-
नवीन मलिक (कुश्ती) : गोल्ड मेडल
-
निकहत जरीन (मुक्केबाजी) : गोल्ड मेडल
-
अमित पंघाल (मुक्केबाजी) : गोल्ड मेडल
-
नीतू गंघास (मुक्केबाजी) : गोल्ड मेडल
-
सुधीर (पावर लिफ्टिंग) : गोल्ड मेडल
-
पी वी सिंधू (बैडमिंटन) : गोल्ड मेडल
-
लक्ष्य सेन (बैडमिंटन) : गोल्ड मेडल
-
चिराग शेट्टी, सात्विक साइराज रंकी रेड्डी (बैडमिंटन) : गोल्ड मेडल
-
अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) : गोल्ड मेडल
-
शरत कमल, श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस) : गोल्ड मेडल
-
हरमीत देसाई, सानिया शेट्टी, शरत कमल, जी साथियान (टेबल टेनिस) : गोल्ड मेडल
-
भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस) : गोल्ड मेडल
-
एल्डोस पॉल (त्रिकूद) : गोल्ड मेडल
Also Read: CWG 2022: बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने के बाद निकहत जरीन ने कहा- पीएम मोदी के साथ फिर लूंगी सेल्फी