18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायम्फ स्पीड Twin 900 और Twin 1200 से उठा पर्दा, जानें भारत में कब होगी लॉन्चिंग

ट्रायम्फ की स्पीड ट्विन 900 अब दो नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. यह कलर फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और कॉम्पिटिशन ग्रीन और फैंटम ब्लैक हैं. इन दो कलर ऑप्शंस के अलावा, मोटरसाइकिल को जेट ब्लैक पेंट योजना में भी बेचा जाएगा.

Triumph Speed Twin 900 and Twin 1200 : ब्रिटेन की टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ ने ग्लोबल मार्केट में स्पीड ट्विन 900 और स्पीड ट्विन 1200 से पर्दा उठा दिया है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2023 के आखिर में या फिर साल 2024 की शुरुआत में ट्रायम्फ की इन दोनों मोटरसाइकिलों को भारत के बाइक बाजार में भी लॉन्च कर कर दिया जाएगा. इन दोनों मोटरसाइकिलों को नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, लेकिन इनके मैकेनिकल पार्ट्स या डिजाइन में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

कलर ऑप्शंस

अगर हम इन दोनों मोटरसाइकिलों के कलर के बारे में बात करें, तो ट्रायम्फ की स्पीड ट्विन 900 अब दो नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. यह कलर फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और कॉम्पिटिशन ग्रीन और फैंटम ब्लैक हैं. इन दो कलर ऑप्शंस के अलावा, मोटरसाइकिल को जेट ब्लैक पेंट योजना में भी बेचा जाएगा. इसके साथ ही, स्पीड ट्विन 1200 भी है. इसे भी दो नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा. ये कलर ऑप्शंस स्टॉर्म ग्रे के साथ कार्निवल रेड और मैट स्टॉर्म ग्रे के साथ मैट आयरनस्टोन हैं, जबकि जेट ब्लैक कलर स्कीम पहले की तरह मिलता रहेगा.

इंजन पावर

कंपनी की ओर से इन दोनों मोटरसाइकिलों के इंजन में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. स्पीड ट्विन 900 मोटरसाइकिल 900 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आता है, जो 7,500 आरपीएम पर 64.1 बीएचपी और 3,800 आरपीएम पर 80 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स है और इंजन 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट का इस्तेमाल करता है. इसी प्रकार, स्पीड ट्विन 1200 मोटरसाइकिल में भी 1200 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो लिक्विड-कूल्ड है और इसमें 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट है. यह 7,250 आरपीएम पर 98.6 बीएचपी और 4,250 आरपीएम पर 112 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

ट्रायम्फ ने लॉन्च की है स्पीड 400

इसके अलावा, ब्रिटेन की टू व्हीलर निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने अभी हाल ही में अपनी नई बाइक स्पीड 400 को भारत के बाइक बाजार में पेश किया है. उन्होंने स्क्रैम्बलर 400 एक्स को भी पेश किया है, जो अक्टूबर 2023 में लॉन्च होगा. दोनों मोटरसाइकिलों को भारत के बाइक बाजार में अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है. ये मोटरसाइकिलें अंडरपिनिंग शेयर करती हैं, लेकिन स्क्रैम्बलर 400 में एक बड़ा फ्रंट डिस्क और व्हील, अलग साइड पैनल और सब-फ्रेम, ज्यादा सस्पेंशन ट्रैवल और एक अलग एग्जॉस्ट मिलता है.

ट्रायम्फ स्पीड 400 का डिजाइन

ट्रायम्फ स्पीड 400 को कंपनी ने आकर्षक स्ट्रीटफाइटर डिजाइन दिया है. हालांकि कंपनी ने मॉडर्न के साथ ओल्ड लुक जो जारी रखने के लिए राउंड हेडलैंप, टीयरड्राप फ्यूल टैंक और रेट्रो रियर व्यू मिरर दिए हैं. इस बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. यह बाइक नए डिजाइन की पेरिमीटर फ्रेम पर आधारित है जिसमें बाइक के एक्सपोज्ड पार्ट्स काफी मस्कुलर लुक दे रहे हैं. बाइक के अलॉय व्हील्स और इंजन में मैट ब्लैक पेंट मिलता है. वहीं फ्यूल टैंक पर अलग-अलग रंग के साथ ट्राइंफ का बड़ा लोगो दिया गया है. राइडर इनफार्मेशन के लिए कंपनी ने डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है.

ट्रायम्फ स्पीड 400 इंजन

ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक में दिए गए इंजन की बात करें तो, इसमें 398.15 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 39.5 hp की मैक्सिमम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन को टॉर्क असिस्ट क्लच और 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की टॉप पीड़ 160 किमी/घंटा तक की है.

ट्रायम्फ स्पीड 400 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, ट्रायम्फ स्पीड 400 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ-साथ दोनों पहियों में अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा ब्रैकिंग सिस्टम के लिए अगले पहिये पर 300mm डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

Also Read: 2022 Triumph Tiger 1200: ट्रायम्फ ने चार एडिशंस उतारी टाइगर 1200 एडवेंचर बाइक, जानें क्या है खास

ट्रायम्फ स्पीड 400 सिक्योरिटी

सुरक्षा के लिहाज से बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और इंजन इमोबलाइजर शामिल हैं. बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ डुअल पर्पस रेडियल टायर लगाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें