Jio News: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी और आईआईटी बंबई मिलकर भारत जीपीटी बनाने के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा जियो, टीवी के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है. आकाश अंबानी ने ये बातें मुंबई में हो रहे आईआईटी बंबई के सालाना टेकफ़ेस्ट में कहीं.
आनेवाले दिनों में जियो देश के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का प्लेटफ़ॉर्म तैयार करने के लिए काम कर रहा है और साथ ही मीडिया, संचार और नए डिवाइसेज़ पर भी काम आगे बढ़ा रहा है. आकाश अंबानी ने कहा कि, आनेवाले समय में भारत दुनिया का एक प्रमुख इनोवेशन सेंटर बनकर उभर सकता है.
VIDEO | "In terms of Jio, we have always seen it as a digital society company, enabling that for India. Of course, first, we had to tackle the connectivity path because without that basic infrastructure, information would not be accessible to the whole of India, and that's what… pic.twitter.com/Ion3vAhlRi
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2023
आकाश ने कहा कि, अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया को सबसे अच्छी सेवाएं और सबसे अच्छे उत्पाद देने का केंद्र बनकर उभर सकता है. जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि आनेवाले दशक में भारत 5 से 6 ट्रिलियन इकॉनोमी बनने की ओर बढ़ रहा है. आकाश अंबानी ने ये भी कहा कि 2024 उनके परिवार के लिए ख़ास होगा क्योंकि आनेवाले वर्ष में उनके छोटे भाई अनंत की शादी होनी है.