13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India China Border Tensions : ‘सुधर जाओ चीनी सेना’, सैनिकों की शहादत पर कुछ यूं फूटा खिलाड़ियों का गुस्सा

भारत चीन हिंसक झड़प पर खेल जगत ने दुख जताया है, और शहीद जवानों को उनके बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी है.

कल दोपहर में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए हैं, इसमें एक कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं, चीन के इस हरकत से खेल जगत में भी गुस्सा का माहौल है. इसमें वो चीन की इस नपाक हरकत पर कड़ी टिप्पणी करते हुए उनकी जम कर आलोचना की है. आईए जानते हैं किस खिलाड़ियों ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है. पहलवान बजरंग पूनिया ने सैनिकों के शहादत पर दुख जताते हुए उन्हें श्रंद्धाजली दी है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को सलाम, 20 जवानों का शहीद होना दुखद और परेशान करने वाला है, उनके शहादत को सलाम.

वहीं बैडमिंटन स्टार साइना नहवाल ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखती है कि मैं इंडियन आर्मी को सलाम करती हूं, इसके साथ ही साथ मैं शहीद हुए जवानों को भी सालम करती हूं, इन जवानों के परिवारों को सोचकर मेरा दिल बैठा जा रहा है.

जबकि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चीन के इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चीनी सेना सुधार जाएं. उन्होंने एक शहीद जवान की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कर्नल संतोष बाबू को हार्दिक संवेदनाएं जिन्होंने सीमा पर बलिदान दिया है.

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ये बलिदान राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा. भारतीय सेना के जवान सहित अधिकारी जो इसमें शहीद हुए हैं उनके प्रति संवेदनाएं, हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं.

पहलवान योगश्वर दत्त ने भी इस पर दुख जताते हुए लिखा कि लद्दाख में गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद होने का समाचार मन को व्यथित करने वाला है. भारत मां और सीमा की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों को शत शत नमन एवं परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं.

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इस पर शोक जताते हुए लिखा है कि हम सैनिकों के इस बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि उन जवानों को सलाम जिन्होंने गलवान घाटी पर अपने प्राणों की आहुति दी है, कोई भी लोग सैनिक से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर नहीं होते, परिजनों के प्रति गहरी संवेदना. मुझे आशा है कि वे इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाओं के माध्यम से शांति पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें