Loading election data...

Galwan Valley Clash : बिहार के लाल शहीद कुंदन की पत्नी बोली, पति की शहादत का बदला चाहिए

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत की ओर से शहीद हुए बीस सैनिकों में बिहार के पांच जवान भी शामिल हैं. इनमें से सहरसा जिले से सटे गांव आरन के कुंदन यादव नाम के एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं. देश की सुरक्षा करते हुए अपनी शहादत देने वाले कुंदन यादव की पत्नी ने कहा कि आखिरी बार 9 जून को उनसे बात हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरे पति की शहादत का बदला चाहिए.

By Samir Kumar | June 17, 2020 9:33 PM

सहरसा : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारत की ओर से शहीद हुए बीस सैनिकों में बिहार के पांच जवान भी शामिल हैं. इनमें से सहरसा जिले से सटे गांव आरन के कुंदन यादव नाम के एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की सुरक्षा करते हुए अपनी शहादत देने वाले कुंदन यादव की पत्नी ने कहा कि आखिरी बार 9 जून को उनसे बात हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरे पति की शहादत का बदला चाहिए.

मालूम हो कि सहरसा के आरन गांव निवासी बिहार रेजिडेंट आर्मी जीडी के जवान कुंदन कुमार (27) मंगलवार की रात भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हो गये. वीर जवान के शहीद होने की सूचना उसकी पत्नी बेबी देवी को कर्नल ने दूरभाष से दी. कर्नल ने फोन पर बताया कि आरन गांव निवासी भारतीय सेना के जवान कुंदन सैनिक मुठभेड़ में शहीद हो गये है.

सूचना मिलते ही पत्नी फफक-फफक कर रो पड़ी. एक घंटे के अंदर यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी. फोन, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. सभी लोगों की आंखें नम थीं. लेकिन, मुंह से एक ही बात निकल रहा था कि कुंदन का जीवन धन्य हो गया. देश की सेवा करते देश की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी जान दी है. यह गर्व की बात है.

Also Read: India China Face Off : भारत के लोगों में गुस्सा, सुशील मोदी बोले- देश याद रखेगा वीर जवानों की कुर्बानी

कुंदन के शहीद होने से प्रखंड सहित जिले में शोक का लहर छाया हुआ है. जिला एवं कोशी वासी भारत सरकार से चीन को सबक सिखाने की मांग कर रहे है. लोगों का एक ही कहना है कि चीन को सबक नहीं मिलता है तो कुंदन सहित बिहार के तीन व देश के बीस जवानों की शहादत बेकार हो जायेगी. शहीद के चाचा महेंद्र, योगेंद्र एवं सुरेंद्र सहित अन्य सभी परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

Also Read: India China Face Off : बिहार के शहीद पांच जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, पक्ष-विपक्ष के नेताओं समेत पुलिस और सेना ने दी श्रद्धांजलि

Next Article

Exit mobile version