24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान पर जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पक्की की जगह

वंदना कटारिया 300वां अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी. टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही भारत और जापान के बीच मुकाबले के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली. इसी का नतीजा रहा कि दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा.

रांची: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में मंगलवार को जापान को 2-1 से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल कर ली. इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया ने इतिहास रच दिया. वंदना 300वां अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी. टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही भारत और जापान के बीच मुकाबले के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली. इसी का नतीजा रहा कि दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. दूसरे हाफ के शुरू होते ही वर्ल्ड नंबर-7 भारत ने नवनीत कौर द्वारा 31वें मिनट में किए गए गोल के सहारे अपना खाता खोल लिया, लेकिन भारतीय टीम ज्यादा देर तक अपनी बढ़त को कायम नहीं रख पायी. वर्ल्ड नंबर-11 जापान ने 37वें मिनट में काना उराता के द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गए गोल की मदद से 1-1 की बराबरी कर ली.

Ranchi: The Indian women’s hockey team achieved its fourth consecutive win by defeating Japan 2-1 on Tuesday in the ongoing Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy 2023 at the Jaipal Singh Munda Astroturf Hockey Stadium in Marang Gomke, Ranchi. Indian player Vandana Kataria created history as soon as she entered the field for this match. Vandana became the first Indian female player to play her 300th international hockey match. There was a tough competition during the match between India and Japan, which was unbeaten so far in the tournament. The result was that the first half between the two teams remained goalless. As soon as the second half started, world number-7 India opened its account with the help of a goal scored by Navneet Kaur in the 31st minute, but the Indian team could not maintain its lead for long. World No. 11 Japan leveled the score at 1-1 with the help of a penalty corner goal by Kana Urata in the 37th minute.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें