VIDEO: भारत ने एशियाई खेलों में रचा इतिहास, 2018 का रिकॉर्ड टूटा
एशियाई खेलों के पदक तालिका में भारत 16 गोल्ड, 27 सिल्वर और 31 कांस्य के साथ कुल 74 जीतकर नंबर चार पर बना हुआ है. जबकि नंबर वन चीन ने अबतक 164 गोल्ड, 90 सिल्वर और 46 कांस्य की मदद से कुल 300 मेडल जीत लिए हैं.
हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ने 71 मेडल जीतकर 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 16 गोल्ड, 27 सिल्वर और 31 कांस्य की मदद से भारत के खाते में अबतक कुल 74 पदक आ चुके हैं. भारत ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में कुल 70 पदक जीते थे. भारत ने आज दो पदक अपने नाम किए. 35 किमी पैदल चाल की मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया, तो भारतीय तीरंदाजों देवताले-ज्योति ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. एशियाई खेलों के पदक तालिका में भारत 16 गोल्ड, 27 सिल्वर और 31 कांस्य के साथ कुल 74 जीतकर नंबर चार पर बना हुआ है. जबकि नंबर वन चीन ने अबतक 164 गोल्ड, 90 सिल्वर और 46 कांस्य की मदद से कुल 300 मेडल जीत लिए हैं. रिपब्लिक कोरिया 32 गोल्ड, 43 सिल्वर और 65 कांस्य की मदद से कुल 140 मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. तीसरे स्थान पर जापान है, जिसने 33 गोल्ड, 45 सिल्वर और 50 कांस्य की मदद से कुल 131 मेडल जीत लिए हैं. पांचवें स्थान पर उज्बेकिस्तान है, जिसने 14 गोल्ड, 15 सिल्वर और 21 कांस्य की मदद से कुल 50 मेडल अपने नाम किया है.