13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: 10वें दिन भारत ने 5 गोल्ड सहित जीते 15 मेडल, 55 पहुंची कुल पदकों की संख्या

कॉमेनवेल्थ गेम्स 2022 का 10वां दिन भारत के लिये स्वर्णिम रहा. इस दिन भारत ने 5 गोल्ड समेत 15 मेडल जीते. कॉमनवेल्थ के 10वें दिन भारत को ट्रैक एंड फील्ड इवेंट, टेबल टेबल टेनिस और मुक्केबाजी में गोल्ड मिले. वहीं, महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर और महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

बर्मिंघम में जारी कॉमेनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) का 10वां दिन भारत के लिये स्वर्णिम रहा. इस दिन भारत ने 5 गोल्ड समेत 15 मेडल जीते. कॉमनवेल्थ के 10वें दिन भारत को ट्रैक एंड फील्ड इवेंट, टेबल टेबल टेनिस और मुक्केबाजी में गोल्ड मिले. वहीं, महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर और महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसी के साथ भारत के पदकों की संख्या 55 हो गई है, जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत पदकतालिका में 5वें नबंर पर मजबूत स्थिती के साथ बना है.

बॉक्सिंग में मिले 3 गोल्ड, एक सिल्वर

बॉक्सिंग में सबसे पहले भारत के लिये नीतू घंघास गोल्ड जीता. उन्होंने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से मात दी. इसके बाद अमित पंघल और निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किये. अमित ने 48-51 किग्रा वर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को चित्त कर गोल्ड हासिल किया. वहीं, अमित के बाद निकहत जरीन ने भी सोने की झड़ी लगाते हुये गोल्ड मेडल जीत लिया. हालांकि, देर रात बॉक्सर सागर अहलावत अपने फाइलन मुकाबले में गोल्ड से चुक गये, उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा.

Also Read: CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत को मिला ऐतिहासिक गोल्ड और सिल्वर मेडल, जेवलीन थ्रो में जीता कांस्य

इन खेलों में भी जिते मेडल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मैच में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई मेडल जीता है. हालांकि क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच हार गई, लेकिन सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही. वहीं, भारत की ओर से दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने स्कवॉश में ब्रॉन्ज मेडल जीता. जबकि बैडमिंटन मेन्स एकल में किदांबी श्रीकांत, वूमेन्स डबल्स में गायत्री और त्रिशा जॉली ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसी के अलावा भारत ने 10वें दिन चार और मेडल पक्के कर लिये हैं. बैडमिंटन में पीवी सिंधु महिला एकल के फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, लक्ष्य सेन भी पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. इसके अलावा सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी पुरुष युगल फाइनल में पहुंच गये हैं. इन सभी से गोल्ड मेडल की उम्मीद रहेगी.

भारत के पदक विजेता
18 गोल्ड- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला
15 सिल्वर- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर
22 ब्रॉन्ज- गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें