Loading election data...

CWG 2022: चौथे दिन भारत के खाते में आये 3 पदक, तीन और मेडल किए पक्के

भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल्स की संख्या 9 हो गई है. जिसमें 3 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. इसके अलावा भारत ने 3 और मेडल पक्के कर लिये हैं, जिनका फाइनल मुकाबला होना बाकी है इनमें एक लॉन बॉल्स में, दूसरा बैडमिंटन में है जबकि एक टेबल टेनिस का मुकाबला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 10:04 AM
an image

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का चौथा दिन भारत के लिये काफी अच्छा रहा. सोमवार को भारत के खाते में तीन और मेडल आये. जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने सिल्वर तो विजय कुमार यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं, वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक हासिल किया. इसी के साथ भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल्स की संख्या 9 हो गई है. जिसमें 3 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है. इसके अलावा भारत ने 3 और मेडल पक्के कर लिये हैं, जिनका फाइनल मुकाबला होना बाकी है इनमें एक लॉन बॉल्स में, दूसरा बैडमिंटन में है जबकि एक टेबल टेनिस का मुकाबला है.

जूडो में भारत ने जीता रजत

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने जूडो स्पर्धा के महिला 48 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. उन्हें फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की मिशेला वाइटबूइ से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह वह गोल्ड से चुक गईं.

Also Read: Commonwealth Games 2022: आज क्रिकेट और हॉकी सहित कई खेलों में चुनौती देंगे भारतीय खिलाड़ी

विजय यादव ने जीता कांस्य

भारतीय खिलाड़ी विजय कुमार यादव ने जूडो 60 किलोग्राम पुरुष मुकाबले में साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडोलिडस पर 10-0 से जीत दर्ज कर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

वेटलिफ्टिंग में एक और पदक

देर रात वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने महिला 71 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा का वजन उठाया. इंग्लैंड की सारा डेविस ने गोल्ड और कनाडा की एलेक्सिस एसवर्थ ने सिल्वर जीता.

पुरुष हॉकी में ड्रॉ

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पुरुष हॉकी मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा. भारत ने 3-1 की बढ़त के साथ हासिल करने ही वाली थी. लेकिन इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए बराबरी कर ली. भारत के लिए मंदीप सिंह ने दो और ललित उपाध्याय व हरमनप्रीत सिंह ने 1-1 गोल किया है.

Exit mobile version