24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic: भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत समेत चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

नयी दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) समेत चार खिलाड़ियों को बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय हॉकी शिविर में रिपोर्ट करने के बाद कोविड-19 (Coronavirus Pamndemic) जांच में पॉजिटिव पाया गया. ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिए पहुंचे थे. रैपिड परीक्षण में सभी खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. बाद में लक्षण दिखने पर दुबारा टेस्ट कराया गया तब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

नयी दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) समेत चार खिलाड़ियों को बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय हॉकी शिविर में रिपोर्ट करने के बाद कोविड-19 (Coronavirus Pamndemic) जांच में पॉजिटिव पाया गया. ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिए पहुंचे थे. रैपिड परीक्षण में सभी खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. बाद में लक्षण दिखने पर दुबारा टेस्ट कराया गया तब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

साइ की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘साइ ने शिविर में रिपोर्ट करने वाले सभी खिलाड़ियों का पहुंचने पर रैपिड कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य किया है. पॉजिटिव आये इन सभी खिलाड़ियों ने एक साथ ही यात्रा की थी तो पूरी संभावना है कि घर से बेंगलुरु पहुंचते हुए उनसे वायरस फैला होगा.’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सभी चार खिलाड़ियों को रैपिड परीक्षण में नेगेटिव पाया गया था. लेकिन मनप्रीत और सुरेंद्र में बाद में कुछ कोविड-19 के लक्षण दिखायी दिए तो उन्हें और उनके साथ यात्रा करने वाले अन्य 10 खिलाड़ियों के साथ गुरूवार का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें ये चार कोविड-19 पॉजिटिव निकले.’

उनके नतीजे हालांकि अभी साइ को सौंपे नहीं गये हैं लेकिन राज्य सरकार ने साइ अधिकारियों को इनके बारे में बता दिया और कुछ परीक्षण के नतीजों का अब भी इंतजार में है. शिविर के लिए रिपोर्ट करने वाले मनप्रीत सहित सभी खिलाड़ी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरेंटिन में रह रहे हैं और वायरस के संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए उन्हें एहतियाती कदम के अनुसार अलग रखा गया था.

Also Read: International Olympic Day 2020 : हॉकी खिलाड़ियों के बीच उत्साह बढ़ाने को लेकर क्विज, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

मनप्रीत ने साइ द्वारा जारी बयान में कहा, ‘मैं साइ परिसर में अकेला पृथकवास में हूं और जिस तरह से साइ अधिकारियों ने हालात को संभाला, उससे खुश हूं. मैं खुश हूं कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परीक्षण अनिवार्य किया है. इस कदम से सही समय पर वायरस से संक्रमण का पता चल जायेगा. मैं ठीक हूं और जल्द ही उबरने की उम्मीद है.’

इन पृथक खिलाड़ियों ने शिविर में मौजूद अन्य खिलाड़ियों से बातचीत नहीं की थी. राज्य सरकार और साइ की मानक परिचालन प्रक्रिया का शिविरों में कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें