18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट केशव चंद्र दत्त, अंग्रेजों को दी थी उनके घर में ही मात

India legendary Hockey player Keshav Chandra Datt : महान हॉकी खिलाड़ियों में से एक केशव चंद्र दत्त 1948 में लंदन खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे जहां भारत ने स्वतंत्रता के बाद पहली बार हॉकी में स्वर्ण पदक जीता.

भारत के महान हॉकी खिलाड़ियों में से एक केशव चंद्र दत्त का मंगलवार रात स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया. वह 1948 और 1952 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे. वह काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने कहा, “हम सभी आज सुबह महान हाफबैक केशव दत्त के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हैं. वह 1948 और 1952 के ओलंपिक खेलों के एकमात्र जीवित सदस्य थे और आज वास्तव में एक युग के अंत की तरह महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी ओलंपिक में स्वतंत्र भारत के लिए उनकी यादगार यात्राओं की अविश्वसनीय कहानियों को सुनकर बड़े हुए हैं और उन्होंने देश में हॉकी खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित किया है. हॉकी इंडिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और फेडरेशन की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Also Read: ‘ट्रेजडी किंग’ के निधन से पाक क्रिकेटर की भी आंखें हुई नम, अफरीदी ने सायरा बानो के लिए लिखा इमोश्नल पोस्ट

बता दें कि केशव चंद्र दत्त ने कोलकाता के संतोषपुर में अपने निवास पर देर रात साढ़े बारह बजे अंतिम सांस ली. दत्त 1948 में लंदन खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां भारत ने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में घरेलू टीम ब्रिटेन को 4-0 से हराकर स्वतंत्रता के बाद पहली बार हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था.वह हेलसिंकी ओलंपिक में 1952 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का भी हिस्सा रहे.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व हॉकी खिलाड़ी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हॉकी जगत ने आज एक वास्तविक महान खिलाड़ी को खो दिया। केशव दत्त के निधन से दुखी हूं. वह 1948 और 1952 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा थे। भारत और बंगाल के चैंपियन। उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें