कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया. इस दौरान लोग घर में राशन से लेकर अन्य चीज को लेकर थोड़ा चितिंत हैं. ऐसे में कई लोग ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इस बीच आपको ऑनलाइन फ्रॉडस्टर्स से भी सावधान रहना है. लॉकडाउन की स्थिति में ऑनलाइन जालसाजों की सक्रियता दिख रही है. हाल ही में स्नेहा उलाल (Sneha Ullal) का परिवार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया.
स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार, स्नेहा अपनी कजिन के साथ बांद्रा में रहती हैं. लॉकडाउन के चलते वह बाहर नहीं निकली हैं. शनिवार को स्नेहा के परिवार ने आसपास के ऑनलाइन किराना दुकान की खोज की वहां सामान के लिए ऑर्डर दिया.
इस आर्डर पर कैश ऑन डिलीवरी होना था लेकिन फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद है ऐसे में वह सीधे गो डाउन से सामान सप्लाई करते हैं. इसी वजह से स्नेहा उलाल के कजिन को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया.
स्नेहा के कजिन ने फोन पर उस व्यक्ति से कहा कि वह जब सामान डिलीवरी करने आये तो अपने साथ स्वाइप मशीन लेकर आये. लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि स्वाइप मशीन खराब है और पैसे ऑनलाइन ही ट्रांसफर करने होंगे. थोड़ी देर उस व्यक्ति ने स्नेहा के कजिन से कार्ड की डिटेल्स मांगी ताकि वह ऑनलाइन शॉपिंग की रसीद काट सके.
लेकिन कई घंटों के बाद जब सामान डिलीवर नहीं हुआ तो उन्हें कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने देखा की कि उनके अकाउंट से 25,000 की निकासी हो चुकी थी. यह चौंकानेवाला था. इसके बाद स्नेहा उलाल ने बांद्रा पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.
जोन 9 के पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने कहा, “हमने शिकायत दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.”
बता दें कि स्नेहा उलाल फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं. स्नेहा ने साल 2005 में फिल्म लकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में स्नेहा के आपोजिट सलमान खान नजर आये थे. इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया और कुछ फिल्मों में मेहमान भूमिका निभाई. अभिनेत्री ने बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. वे आखिरी बार साल 2015 में फिल्म बेजुबान इश्क में नजर आई थीं.