18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey Pro League: मार्क रेने ने आखिरी पलों में पलटा खेल, करीबी मुकाबले में भारत को स्पेन से मिली हार

एफआईएच प्रो लीग हॉकी में भारतीय टीम को अपने दूसरे मुकाबले में स्पेन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. दो गोल करने के बाद भारतीय रक्षा पंक्ति अंतिम क्षणों में बिखर गई जिसका फायदा स्पेन ने उठाया. मार्क रेने ने 56वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ.

Undefined
Hockey pro league: मार्क रेने ने आखिरी पलों में पलटा खेल, करीबी मुकाबले में भारत को स्पेन से मिली हार 6

भारतीय टीम को एफआईएच प्रो लीग हॉकी के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को स्पेन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. स्पेन की तरफ से मार्क रेने ने 56वें मिनट में निर्णायक गोल कर अपने टीम को जीत दिलायी. इससे पहले दोनों टीमें 2-2 गोल कर बराबरी पर चल रही थी. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अभिषेक ने गोल किया.

Undefined
Hockey pro league: मार्क रेने ने आखिरी पलों में पलटा खेल, करीबी मुकाबले में भारत को स्पेन से मिली हार 7

भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्पेन के एडुआर्ड डी इग्नासियो सिमो (16वें मिनट) और मार्क मिरालेस (26वें मिनट) ने स्पेन को 2-0 की बढ़त दिलाई, लेकिन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह (30वें मिनट) और अभिषेक (54वें मिनट) के गोल से बराबरी हासिल की.

Also Read: FIFA U-17 Women’s World Cup: स्पेन का फुटबॉल विश्व कप पर कब्जा, कोलंबियाई डिफेंडर ने किया आत्मघाती गोल
Undefined
Hockey pro league: मार्क रेने ने आखिरी पलों में पलटा खेल, करीबी मुकाबले में भारत को स्पेन से मिली हार 8

भारतीय रक्षा पंक्ति हालांकि अंतिम क्षणों में बिखर गई जिसका फायदा स्पेन ने उठाया. उसकी तरफ से मार्क रेने ने 56वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. स्पेनिश रक्षापंक्ति को भेदने में भारतीय फाॅरवर्ड टीम पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई.

Undefined
Hockey pro league: मार्क रेने ने आखिरी पलों में पलटा खेल, करीबी मुकाबले में भारत को स्पेन से मिली हार 9

स्पेन के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद, भारतीय टीम ने खेल में जबरदस्ता वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल ने अंतर को कुछ कम किया. इसके बाद भारत ने अंतिम क्वार्टर में टीम का दूसरा गोल भी मारा. हालांकि, रेयन ने अंतिम हूटर से सिर्फ चार मिनट में अपनी स्ट्राइक के साथ स्पेन को बढ़त हासिल करने में मदद की.

Undefined
Hockey pro league: मार्क रेने ने आखिरी पलों में पलटा खेल, करीबी मुकाबले में भारत को स्पेन से मिली हार 10

भारत का अगला मुकाबला 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा. भारतीय टीम पहले मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड पर 4-3 की जीत दर्ज कर चुकी है. बता दें कि भारत पिछले एफआईएच प्रो लीग सीजन में तीसरे स्थान पर रहा था.

Also Read: T20 World Cup 2022: विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं करियर का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 28 रन दूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें