भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, ओडिशा में 15 अप्रैल तक ‘लू’ का अलर्ट

मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में मौजूदा समय में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. बता दें कि ‘लू’ की घोषणा तब की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक हो जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2023 8:21 AM

पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाके, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक ‘लू’ की स्थिति रह सकती है. ओडिशा में 15 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने गुरुवार को यह पूर्वानुमान जारी किया. इससे पहले, मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय इलाके को छोड़ कर देश के अधिकतर हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने का पूर्वानुमान जताया था.

इस अवधि में मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू चलने की भी आशंका है. मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में मौजूदा समय में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. बता दें कि ‘लू’ की घोषणा तब की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक हो जाता है.

फरवरी की तुलना में मार्च कम गर्म

2023 में भारत में फरवरी का महीना 1901 के बाद से सबसे गर्म महीना रहा था. हालांकि, मार्च में सामान्य या उससे अधिक बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. मार्च 2022 ज्ञात मौसम इतिहास का सबसे गर्म महीना रहा था. 2022 में अप्रैल महीना भी 1901 के बाद से तीसरा सबसे गर्म अप्रैल महीना रहा था.

Also Read: ओडिशा हिंसा : संबलपुर में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद, 43 लोग हिरासत में, जानें पूरा मामला
17 अप्रैल तक
लू की संभावना

राज्य लू चलेगी

  • प. बंगाल 17 अप्रैल तक

  • आंध्र प्रदेश 15 अप्रैल तक

  • ओडिशा 15 अप्रैल तक

  • बिहार 15 से 17 अप्रैल तक

Next Article

Exit mobile version