Largest Mosque in India: भारत में मंदिर के साथ-साथ मस्जिद भी है. जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे भारत की कुछ बड़ी और मशहूर मस्जिदों के बारे में…
ताज-उल-मस्जिद
भारत की बड़ी और मशहूर मस्जिद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में है. इस मस्जिद का नाम ताज-उल-मस्जिद है. जो एशिया की भी सबसे बड़ी मस्जिद में से एक है. यह करीब 5.68 एकड़ में बना है और इस मस्जिद में एक साथ एक लाख से अधिक लोग नमाज पढ़ सकते हैं.
Also Read: वाराणसी घूमने आने वाले टूरिस्ट्स के लिए योगी सरकार लेकर आई है बेस्ट स्कीम, सिर्फ 500 रुपए में होगा काशी दर्शन
जामा मस्जिद
भारत की सबसे मशहूर मस्जिदों में से एक जामा मस्जिद है. यह देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है. इसका निर्माण साल 1656 में शाहजहां ने करवाया था. जामा मस्जिद में एक साथ करीब 25,000 लोग नमाज अदा कर सकते हैं.
Also Read: Assam Tourism Places: दिल को चाहिए सुकून तो एक बार जरूर घूमने जाएं असम
मक्का मस्जिद
भारत की सबसे पुरानी और बड़ी मस्जिदों में से एक हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद है. इसका निर्माण 1694 में मक्का से लाई गई मिट्टी और ईंटों से किया गया. यह मस्जिद करीब 75 फीट ऊंची है. इसमें एक बार में 10,000 नमाज पढ़ सकते हैं.
Also Read: फरवरी के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहें, आप भी बना लें प्लान
जामिया मस्जिद
श्रीनगर में स्थित जामिया मस्जिद भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. यहां एक साथ करीब 33,000 लोग नमाज अदा कर सकते हैं.
Also Read: Best Places to Visit in Haldwani: हल्द्वानी जा रहे हैं घूमने तो इन 4 जगहों पर जरूर करें विजिट