India Nepal Border Tension Bihar News Update किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के माफी टोला के समीप पिलर संख्या 151-152 के बीच शनिवार रात 9 बजे नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों द्वारा अपने मवेशी खोज रहे एक भारतीय युवक पर गोली दाग दी. गोली युवक के कंधे में लगी हैं. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले पीएचसी टेढ़ागाछ लाया गया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल किशनगंज फिर पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार नाम का युवक मवेशी खोजने के लिए निकला और सीमा के करीब अपना मवेशी खोज रहा था. जिसके बाद नेपाली एपीएफ ने उसे रोककर मारपीट की और गोली दाग दी. चार राउंड हुई फायरिंग में से एक गोली जितेंद्र कुमार को लगी. गोली बारी की घटना से सीमा क्षेत्र के करीब बसे लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी 12 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट ललित कुमार माफी टोला पहुंचे और पूरी जानकारी ली.
साथ ही ग्रामीणों और ईपीएफ के साथ कॉर्डिनेशन बैठक की. हालांकि, नेपाल आर्म्स पुलिस द्वारा की गयी इस तरह की बर्बरतापूर्ण कार्यवाई की घोर निंदा हो रही है. बतातें चले कि लॉकडाउन के दरम्यान ही दिघलबैंक प्रखंड के मोहामारी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर भी नेपाली एपीएफ ने दो राउंड फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद सीमा पर हालात असामान्य हो गये थे.
गौरतलब है कि लॉक डाउन के शुरुआत से ही भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से सील है. लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है. नेपाल सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी है. खासकर सीमा के मुख्य रास्तों के अलावे पगडंडियों पर भी सुरक्षा सख्त है. नेपाल में जहां नेपाली सशस्त्र बल ने कैम्प लगाकर सुरक्षा में जुटी हैं. वहीं, भारतीय सीमा में एसएसबी की मौजूदगी पहले से है और लगातार सीमा की निगेहबानी की जा रही है.
Also Read: India-Nepal Tension Latest Update : पूजा करने के बहाने नेपालियों ने उखाड़ दी थी पिलर, पांच घंटे के भीतर फिर से किया गया स्थापित
डिप्टी कमांडेंट बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाया जा रहा है. सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं. ग्रामीण और नेपाली इपीएफ के साथ समन्वय बैठक की जा रही ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.
Upload By Samir Kumar